Saturday, July 27, 2024
HomeJharkhandहरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 94 वां श्री श्याम भंडारा...

हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 94 वां श्री श्याम भंडारा आयोजित

'आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ' बाबा श्याम जी। इस अतिप्रिय भजन से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 94 वें श्री श्याम भंडारे के प्रसाद का भोग अर्पित करने का।

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया व उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में यजमान डॉ हेमंत नारायण, डॉ गीता कुमारी और उनके परिवार ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश लड्डू गोपाल जी, शालिग्राम जी शिव परिवार हनुमान जी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित कर सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। पूरे परिवार ने खाटूनरेश को भोग स्वीकार करने की मनुहार की। भोग लगे अमृतमय प्रसाद को सभी परिवार जनों ने वृहद भंडारे में मिलाकर महाप्रसाद बनाकर मंदिर के आचार्यों को भंडारे का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
‘आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ’ बाबा श्याम जी।
इस अतिप्रिय भजन से हरमू रोड का श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था। अवसर था 94 वें श्री श्याम भंडारे के प्रसाद का भोग अर्पित करने का। ज्ञातव्य है कि प्रत्येक शनिवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया जाता है । 94 वें श्री श्याम भंडारा का प्रसाद श्री श्याम मंदिर में ही मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की निगरानी में निर्मित किया गया था। भंडारे का वितरण समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से भर गया था। हरमू रोड में लंबी-लंबी कतारें लग गई । खाटूनरेश की जय जयकारो जय घोष से संपूर्ण क्षेत्र गूंज रहा था। प्रथम देव श्री गणेश जी महाराज की जयकारों के बीच डॉ हेमंत नारायण एवं परिवार व मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भंडारे का महाप्रसाद का वितरण शुरू किया गया। लगभग 2600 से ज्यादा लोगों ने अमृतमय महाप्रसाद प्राप्त किया।
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, डॉ हेमंत नारायण, डॉ गीता कुमारी, प्रदीप राजगढ़िया, पूर्व सांसद अजय मारू, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल, अनिल नारनोली, स्नेह पोद्दार, अनुज मोदी, स्नेहा पोद्दार, अमित सरावगी, वेद भूषण जैन, श्याम सुंदर जोशी कौशल चौधरी, कमलेश सावा, अंकित सिंह, मनोज खेतावत, अभिषेक सरावगी, मनीष वर्मा, झूलन मुंडा, उपेंद्र पांडे सुकरा उरांव, संजय शर्मा, अमित महतो, अभिषेक गुप्ता, तरुण शर्मा, नकुल मुंडा, कुमार पवन शर्मा, अरविंद सोमानी सहित 60 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया।

रविवार को एकादशी संकीर्तन का आयोजन रात्रि 9:30 बजे से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तिभाव वातावरण में किया जाएगा । अगरतला निवासी संदीप अग्रवाल द्वारा श्रृंगार सेवा निवेदित की गई है। संदीप अग्रवाल अपने परिवार के साथ रात्रि 9:30 बजे बाबा की अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे तत्पश्चात भजनों का कार्यक्रम निरंतर चलेगा।

मंगलवार को सायं 4:30 बजे से 84 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है।
सुनील मोदी, आशा मोदी परिवार के साथ बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करेगे।
उपरोक्त जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments