HomeJharkhandअंतिम मंगलवारी में वीर बजरंगबली रहे आकर्षण का केंद्र

अंतिम मंगलवारी में वीर बजरंगबली रहे आकर्षण का केंद्र

एक ओर राम भक्त हनुमान का जयकारा था वहीं दूसरी ओर लड्डू प्रसाद प्राप्त करने की होड़।

रांची :

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुतहा तलाब की ओर से पहले तथा दूसरे मंगलवारी के सफल आयोजन के बाद तीसरी मंगलवारी शोभायात्रा में भक्त शिरोमणि हनुमान वीर बजरंगी के आते ही महवीर चौक में लगे जय जय श्री राम के नारे। श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति की शोभा यात्रा के पहुँचते ही उमंग और हर्षोल्लास का माहौल बन गया। श्री राम भक्तों तथा महावीर मंडली के सदस्यों पर फुल बरसाते हुए शोभा यात्रा आगे बढ़ी। मंगलवारी के अवसर पर ऐसा आयोजन देख सभी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर थे। एक ओर राम भक्त हनुमान का जयकारा था वहीं दूसरी ओर लड्डू प्रसाद प्राप्त करने की होड़। पूजा समिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह ने भक्तों का उत्साह बढ़ाया। कोष्याध्यक्ष संजय सिंह ने भक्तों में खूब सारे लड्डू प्रसाद खिला कर भक्तों का दिल जीता।

इस अंतिम मंगलवारी शोभायात्रा मैं शामिल महासमिति के मुख्य संरक्षक श्री किशोर साहू, रमेश सिंह,राज कुमार गुप्ता, उदय साहू अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, कार्यकारणी अध्यक्ष दीपू सिंह, महामंत्री गोपाल साव,कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),उपाध्यक्ष राहुल सिंह,प्रवक्ता नमन भारतीय,राहुल रजक,संजय तिवारी,करण सिंह, मोहित रजक,शिव किशोर शर्मा, आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक, प्रियांशु वर्मा, सौरव रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा,आदी शोभायात्रा मैं शामिल थे।जय जानकारी समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय नें दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments