सरला बिरला पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। मौक़े पर छात्रों ने बांसुरी बनाना, मटका बनाना और भगवान कृष्ण की मुकुट सजावट जैसी कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने मिट्टी के बर्तनों और बांसुरी को सुंदर सितारों, रिबन और मोर पंखों से सजाकर अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का परिचय दिया । बच्चों ने कृष्ण और राधा बनकर डांडिया नृत्य का प्रदर्शन किया। स्कूल परिसर में कृष्ण के जीवन की घटनाओं को दर्शाते हुए एक सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया गया तथा गलियारे को भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े दृश्यों से सजाया गया।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने सभी को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दीं और छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी और रंगारंग नृत्य प्रस्तुति की सराहना की।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने सभी को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस कृष्ण जन्माष्टमी पर हमें अपने अंदर के कंस को खत्म करने तथा धर्म की पुनर्स्थापना करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों को यह भी याद दिलाया कि जन्माष्टमी केवल भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा त्योहार है जो प्रेम और कर्म का संदेश फैलाता है।