HomeJharkhandतुषार कांति शीट ग्लोबल लीजेंड अवार्ड-2024 से सम्मानित

तुषार कांति शीट ग्लोबल लीजेंड अवार्ड-2024 से सम्मानित

एमटी टीवी न्यूज मीडिया के द्वारा 'ग्लोबल सोशल आइकाॅन' का खिताब मिलने पर शुभचिंतकों ने दी बधाई।

राजधानी के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता तुषार कांति शीट को ग्लोबल लीजेंड अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान एमटी टीवी न्यूज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दिया गया है। एमटी टीवी न्यूज के संस्थापक सुशील पाल और प्रबंध निदेशक आशीष व्यास ने श्री शीट को सम्मानित करते हुए अपनी संस्था की ओर से वर्ष 2024 का ग्लोबल सोशल आईकॉन के खिताब से नवाजा है।
गौरतलब है कि श्री शीट विगत लगभग तीन दशक से पर्यावरण संरक्षण, गरीबों एवं जरूरतमंदों की सेवा सहित अन्य सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। उन्होंने अब तक लगभग पांच हजार फलदार व औषधीय पौधे लगाकर उसके संरक्षण-संवर्धन की दिशा में तत्पर हैं। वहीं, अब तक उन्होंने लगभग छह हजार लावारिस लाशों की अंत्येष्टि अपने स्तर से कराई है। गरीब परिवार के लगभग दो दर्जन बच्चियों की शादी संपन्न कराने में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने अब तक 27 बार रक्तदान किया है। श्री शीट वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी एवं श्री रामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव हैं। वह विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संगठनों से भी जुड़े हैं।
उन्हें एमटी टीवी न्यूज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्लोबल लीजेंड अवार्ड मिलने पर विवेक राय, डॉ स्मिता डे, आलोक मजूमदार, आलोक सिन्हा, राकेश सिंह, राजकुमार, तन्मय मुखर्जी, मंतोष मजूमदार, इंद्रजीत चटर्जी, तनय शीट सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments