रांची:
स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के तहत झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में आज रविवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से गुरू कृपा पब्लिक स्कूल, जतरा मैदान, रांची में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया । शिविर में प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, हड्डी विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, नेत्र विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, मधुमेह व मानसिक विशेषज्ञ, बी पी और शुगर के विशेषज्ञ, निसंतानता तथा जनरल फिजीशियन के साथ अन्य चिकित्सकों द्वारा 425 मरीजों का हेल्थ चेकअप कर निःशुल्क दवाईयां दी गई।
इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि आयोजित निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप से शहर के काफी लोग लाभान्वित हुए, ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है, हमलोगों के सहयोग से कई लोगों के चेहरे में खुशहाली आयी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य का सबसे बड़ी पूंजी है इसकी हर किसी को ख्याल रखनी चाहिए। प्रोफेशनल्स कांग्रेस राजधानी वासियों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए कटिबद्ध है और जरूरत के अनुसार रांची के विभिन्न वार्डों में निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित कर रही है।
प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह ने कहा कि देश और समाज का विकास तभी हो पाएगा जब लोग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। स्वास्थ्य के बगैर आज कोई भी महत्वपूर्ण चीजों की निर्माण की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। प्रोफेशनल्स कांग्रेस स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के प्रति प्रयत्नशील है और राजधानी वासियों को लगातार क्षेत्र में जागरूक कर रही हैं।
मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूयस सिन्हा ने कहा नस से संबंधित बीमारी के करीब 50 मरीज आए कई मरीजों को नशा से संबंधित प्रॉब्लम थी सभी को दवाई उपलब्ध कराया गया। इस कैंप के 15 दिन के पश्चात हमने फिर उनको अपने सेंटर पर बुलाया है और वहां उनसे फॉलोअप कर इलाज का जायजा लिया जाएगा |
दंत चिकित्सक एवं सर्जन डॉक्टर जैमेश भगत ने कहा आज इस कैंप में मुख्य तौर पर दांत और मुंह से रिलेटेड बीमारियों की जाँच की गई । बहुत से मरीज ऐसे मिले जो गुटका ,खैनी, तंबाकू इस्तेमाल करके मुंह की स्थिति काफी खराब हो गई थी और कैंसर होने की संभावना काफी बढ़ी हुई थी। इसके लिए उन्हें अवगत कराया गया यह सब खाने के चलते मुंह के अंदर छाले हो जाते हैं। यह सब चीज मरीज़ को समझाए गए |
डॉक्टरों की टीम मे प्लास्टिक सर्जन डॉ अनंत सिन्हा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुबोध, दंत चिकित्सक एवं सर्जन डॉ अशीष भगत, डायबिटोलॉजिस्ट एवं जनरल फिजिशियन डॉ रतनेश, माइक्रोबायोलॉस्टि डॉ पूजा सहाय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर के सिंह, मानसिक रोग विशेषक डॉ सुयश सिन्हा एवं निःसंतान्ता विशेषज्ञ डॉ सोम्या सिन्हा, पॉपुलर नर्सिंग होम से डॉ हर्ष कुमार ई एन टी विशेषज्ञ की टीम एवं सिविल सर्जन सदर अस्पताल की टीम ने इस स्वास्थ्य शिविर कैंप में अपना महत्वपूर्ण सेवा एवं योगदान दिया।
मेगा हेल्थ कैंप को सफल बनाने में वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि संजय सिंह (पप्पू), मंजु सिंह, सुमित कुमार साहू, राजीव चौरसिया, अमरजीत सिंह ,राहुल रे ,प्रेम कुमार संतोष सिन्हा पुनीत कुमार, विवेक धान ,सोनू सिंह, सनी पटेल आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।