Tuesday, September 17, 2024
HomeJharkhandलघु उद्योग में बेहतर योगदान दे रही हैं राँची की महिलाएँ

लघु उद्योग में बेहतर योगदान दे रही हैं राँची की महिलाएँ

राँची:

आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा और महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी तथा जागरूक बनाने के लिए मारवाड़ी महिला मंच, रांची- बसंत मेले का आयोजन करती आ रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा, परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की देखभाल, रिश्तेदारी निभाने के दायित्व तथा सामाजिक व्यवहार एवं समारोह आदि के खर्चे इन दिनों बहुत अधिक बढ़ गए हैं । महिलाओं को महसूस होने लगा है कि यदि परिवार की आमदनी बढ़ाने में उनका योगदान रहा, तो सारी जिम्मेदारियां आसानी से निभाना संभव हो जाएगा। अब महिलाओं ने दूर-दूर के बड़े शहरों से वहां की विशिष्ट कलात्मक चीजें, रोजमर्रा का सामान लाकर अपनी दुकानें खोल ली हैं और स्वतंत्र रूप से उसे संभाल रही हैं । अपने हाथों से हैंडीक्राफ्ट आइटम बनाकर घर के उपयोग में आने वाले सामानों को बनाकर लघु उद्योग को बढ़ावा दे रही हैं । ऐसी सभी उद्यमी महिलाओं के उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं बिक्री के लिए ही 5 वर्षों से बसंत मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह हमारा 39वां बसंत मेला है। कोरोना की वजह से 2 साल मेले का आयोजन संभव नर हीं रहा था।

:बसंत मेले का उद्देश्यः

1. पारिवारिक वातावरण में समाज की उद्यमी महिलाओं के कार्यों एवं उत्पादों का
प्रचार-प्रसार
2. महिलाओं में प्रबंधन कला 2और बिक्री कला का विकास
3. होली एवं गणगौर सिंधारा के उत्सव को ध्यान में रखते हुए एक ही छत के
नीचे बहन-बेटियों के लिए ढेरों सामग्री मिल सके
4. महिलाओं को एक-दूसरे से सीखने का अवसर मिले
5. महिला संगठनों को अधिक मजबूती मिले

मारवाड़ी महिला मंच, रांची शाखा के द्वारा अग्रसेन भवन में 6, 7 एवं 8 मार्च को तीन दिवसीय बसंत मेला लगाया जा रहा है। मेले में 50 स्टाल लगाए जा रहे हैं | इस मेले में तरह-तरह की नवीनतम डिजाइन में लड़कियों एवं महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन के सूट्स, साड़ी, इंडो वेस्टर्न ड्रेस, विभक्षिन्‍न डिजाइनों की ज्वैलरी, मंगोड़ी, पापड़, अचार आदि खाद्य सामग्री एवं चटपट चाट के स्टाल लगाए जा रहे हैं। स्टाल की बहनें देश के अलग-अलग जगहों से सामान लाकर यहां स्टाल लगा रही हैं । मेले का प्रवेश शुल्क रु. 5 है एवं मेले का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक है। बसंत मेले का उद्घाटन: 6 मार्च को प्रात: 7 बजे होगा जिसमें श्रीमती नीरा बथथयवाल विशिष्ट अतिथि होंगी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षता में अपर बाज़ार के अग्रसेन भवन में आयोजित होनेवाले इस मेले का संयोजन श्रीमती अलका सरावगी के निर्देश में श्रीमती मंजू लोहिया, श्रीमती बीना मोदी, श्रीमती रीना सुरेखा सम्मिलित रूप से करेंगी। राष्ट्रीय सचिव श्रीमती रूपा अग्रवाल जी की देखरेख में मेले को सफल बनाने में इन बहनों का सहयोग रहा: श्रीमती नैना मोर(शाखा अध्यक्ष), श्रीमती रीता केडिया (शाखा सचिव),श्रीमती बबीता नारसरिया(शाखा कोषाध्यक्ष), श्रीमती मधु सर्राफ(शाखा उपाध्यक्ष), श्रीमती शशि डाणा(शाखा सह-सचिव), श्रीमती अनु पोद्दार(मीडिया प्रशारी) एवं गीता डालमिया, अनसूया नेवटिया, शोभा जाजू, मंजू केडिया, सीमा टाटिया, सरिता अग्रवाल, उर्मिला पाडिया, मंजू _ गाड़ोदिया, ललिता नारसरिया, लक्ष्मी पाटोदिया, सुशीला पोद्दार, रेखा जैन, बीना बूबना, विद्या अग्रवाल, छाया अग्रवाल, प्रीति बंका, जया विजावत, अरूणा गुप्ता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments