Sunday, September 8, 2024
HomeJharkhandराज्य सरकार ने ख़ूँख़ार नक्सलियों की नई लिस्ट जारी की

राज्य सरकार ने ख़ूँख़ार नक्सलियों की नई लिस्ट जारी की

राज्य में सक्रिय 76 नक्सलियों पर नये सिरे से इनाम की घोषणा की गयी है. पुलिस मुख्यालय ने गृह मंत्रालय को नक्सलियों पर नये सिरे से इनाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा था. जिसे गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. 76 नक्सलियों में इनाम की राशि एक करोड़ से लेकर एक लाख तक रखी गयी है. अब झारखंड में इनामी नक्सलियों की कुल संख्या 114 हो गयी है. इससे पहले इनामी नक्सलियों की लिस्ट में केवल 38 नक्सली शामिल थे. जिनमें एक करोड़ की श्रेणी में प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, 25 लाख की श्रेणी में माओवादी कमांडर अनुज उर्फ सहदेव सोरेन, गौतम पासवान, टीपीसी प्रमुख ब्रजेश गंझू, विश्वनाथ उर्फ संतोष, प्रकाश महतो उर्फ पिंटू महतो तथा 15 लाख की श्रेणी में रीजनल कमांडर रणविजय महतो, दुर्याधन महतो उर्फ मिथलेश सिंह, इंदल गंझू उर्फ ललन गंझू, मदन महतो उर्फ शंकर और पूनम उर्फ जोवा शामिल था.

इन नक्सलियों पर एक करोड़ के इनाम 

  • असीम मंडल
  • मिसिर बेसरा
  • पतिराम मांझी उर्फ अनल

इन नक्सलियों पर 25 लाख के इनाम 

  • सैक कमांडर चमन उर्फ लंबू
  • लालचंद हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा
  • रघुनाथ हेंब्रम उर्फ निर्भय जी
  • अजीत उरांव उर्फ चार्लिस
  • अजय महतो उर्फ टाइगर
  • पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप

इन नक्सलियों पर 15 लाख के इनाम 

  • माओवादियों के रीजनल कमेटी सदस्य विभिषण उर्फ मोछू
  • संजय महतो उर्फ संतोष
  • नवीन उर्फ सर्वजीत यादव
  • छोटू जी उर्फ छोटे खेरवार
  • कृष्णा हांसदा उर्फ अविनाश मांझी
  • सचिन उर्फ रामप्रसाद मार्डी
  • रवींद्र गंझू
  • अमित मुंडा
  • नितेश यादव उर्फ इरफान
  • बेला सरकार उर्फ पंचमी
  • गणेश भारती उर्फ अभ्यास
  • टीपीसी के आक्रमण गंझू
  • पीएलएफआई के मार्टिन केरकेट्टा

इन नक्सलियों पर 10 लाख का इनाम 

  • जोनल कमांडर रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा
  • मृत्युंजय जी उर्फ फरेश भुइयां
  • मुनेश्वर गंझू
  • अरविंद भुइयां
  • मनोहर गंझू
  • नीरज सिंह खेरवार
  • साहेबराम मांझी
  • विवेक यादव उर्फ कोरा
  • सीताराम रजवार
  • चंदन सिंह खरवार
  • गोदराय यादव
  • अभिजीत यादव
  • टीपीसी के आरिफ जी उर्फ शशिकांत
  • जेजेएमपी के पप्पू लोहरा

ये हैं 5 लाख के इनामी नक्सली

  • सब जोनल कमांडर रनथू उरांव उर्फ गुरुचरण(भाकपा)
  • अघनु गंझू(भाकपा)
  • गुलशन सिंह मुंडा(भाकपा)
  • प्रदीप सिंह खेरवार(भाकपा)
  • सहदेव महतो(भाकपा)
  • संतोष भुइयां(भाकपा)
  • नंद किशोर यादव(भाकपा)
  • दशरथ उरांव(भाकपा)
  • शीतल मोची(भाकपा)
  • चंद्रभान पाहन(भाकपा)
  • अजय यादव(भाकपा)
  • जयंती उर्फ रेखा(भाकपा)
  • खुदी मुंडा(भाकपा)
  • प्रभात मुंडा(भाकपा)
  • गोविंद बिरजिया (भाकपा)
  • जोनल कमांडर रोशन जी उर्फ धनु उरांव(टीपीसी)
  • प्रभात गंझू(टीपीसी)
  • जोनल कमांडर बीरबल उरांव(जेजेएमपी)
  • रविंद्र यादव(जेजेएमपी)
  • लवलेश गंझू(जेजेएमपी)
  • रविंद्र यादव उर्फ चंद्रदेव यादव(जेजेएमपी)

7 नक्सलियों पर 2 लाख का इनाम

  • एरिया कमांडर लाजिम अंसारी(भाकपा)
  • पंकज कोरवा(भाकपा)
  • कुंवर मांझी(भाकपा)
  • बिरेन सिंह उर्फ सागर(भाकपा)
  • सागेन अंगारिया(भाकपा)
  • टीपीसी के एरिया कमांडर करीम जी
  • पीएलएफआई के एरिया कमांडर बलराम लोहरा

राज्य के 11 नक्सलियों पर एक लाख का इनाम

राज्य के 11 नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम रखा गया है. इनमें वैसे नक्सली कैडरों को शामिल किया गया है, जो लगातार पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ों में शामिल रहे हैं. इन्हें नक्सली लोकल गुरिल्ला कहते हैं. इस सूची में जो नाम शामिल हैं :-

  •  लक्ष्मण राय (भाकपा)
  • मीता उर्फ नयनतारा(भाकपा)
  • पंथा उरांव(भाकपा)
  • मेरिना सिरका(भाकपा)
  •  फिरोज अंसारी(जेजेएमपी)
  • ललिन्द्र महतो(जेजेएमपी)
  • सहेंद्र यादव(टीपीसी )
  • संतोष गंझू(टीपीसी )
  • वीरेंद्र गंझू(टीपीसी )
  •  सुखराम गुड़िया(पीएलएफआई)
  • सैम्युल उर्फ याकूब (पीएलएफआई)

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments