Sunday, September 8, 2024
HomeJharkhandपर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत इस्कॉन में वृक्षारोपण

पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत इस्कॉन में वृक्षारोपण

कांके रोड स्थित इस्कॉन में वृक्षारोपण कार्यक्रम सह "कोरोना काल के बाद पर्यावरण संरक्षण का महत्व" विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।

राँची:

पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत इस्कॉन राँची वृक्षारोपण सह सेमिनार कार्यक्रम का हुआ आयोजन।आज दिनाँक 10 दिसम्बर 2021 दिन शुक्रवार को सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन एवं एलुमनाई एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज रांची के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत कांके रोड स्थित इस्कॉन में वृक्षारोपण कार्यक्रम सह “कोरोना काल के बाद पर्यावरण संरक्षण का महत्व” विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता सह बच्चों ,युवाओं एवं आम नागरिकों को स्वच्छ, स्वास्थ्य एवं रोगमुक्त रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इस्कॉन राँची के संचालक मदुशुदन मुकुंद दास जी उपस्थित थे।इस अवसर पर इस्कॉन राँची के संचालक श्री मधुसूदन मुकुंद दास जी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों बच्चों का मूल अधिकार है।हमें अपने बच्चों को संस्कार के साथ साथ भारत कि संस्कृति से भी अवगत कराने की आवश्यकता है। तभी हमारे बच्चों के साथ साथ देश भी विकसित होगा।इस अवसर पर समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी राजीव रंजन , एलुमनाई एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, टीम ग्रीन के सुभम चौधरी, अनुज वर्मा, मुकेश नायक, शिवम सिन्हा, अवधेश ठाकुर ने भी अपने-अपने विचार रखे।सभी लोगों ने इस्कॉन परिसर में वृक्ष लगाकर प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वज्ञ गौरांग दास, प्रणव कुलकर्णी, निर्मल दीवान आदि उपस्थित थे। ये जानकारी अमन ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments