राँची :
राँची के लोकप्रिय युवा- भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष एवं झारखंड के उभरते भोजपुरी गायक आशुतोष द्विवेदी का “निक लागे माई छिन्मस्तिका के धाम हो” 2021 का ऑनलाइन लॉन्चिंग राँची नगर निगम की महापौर आशा लकड़ा ने अपने आवासीय परिसर पर ऑनलाइन क्लिक कर यूट्यूब पर अपलोड कर के किया ।ज्ञात है कि covid 19 कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश सहित राजधानी राँची के लोग भी बहुत प्रभावित हुए हैं । परंतु हमें हिम्मत हारने कि कोई जरूरत नहीं है। कोरोना हारेगा और हम अवश्य जीतेंगे। माता रानी सबकी रक्षा करेंगी। इसी के मद्देनजर आज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बनाए हुए गाइडलाइंस को पूर्णतः फॉलो करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माँ के गीत “निक लागे माई छिन्मस्तिका के धाम हो” का ऑनलाइन लॉन्चिंग सादगी पूर्वक किया गया।
राजधानी वीडियो फिल्म्स स्टूडियो के द्वारा निर्मित इस- जय माँ छिन्मस्तिका एल्बम में एक गाना है जिसका नाम- “निक लागे माई छिन्मस्तिका के धाम हो” है। जिसके निर्माता प्रमोद राय, निर्देशक- अमर कुमार भारती निदेशक एके ग्रुप सह- निर्देशक ड्रेस कलेक्शन के निदेशक संजय प्रामाणिक है ,गीत ऋषभ सिंह ,स्टूडियो -राजधानी वीडियो फ़िल्म्स स्टूडियो संगीत- प्रमोद राय ,परिकल्पना संजीव कुमार है।राँची के युवा आशुतोष द्विवेदी बचपन से ही गाने का बहुत सोख रहा है और राँची विश्विद्यालय के युथ फेस्टिवल में भी कई पुरस्कार गाने में हासिल कर चुके हैं।इस कड़ी में आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि काम कोई भी हो ,कामयाब होने में समय लगता है,कभी प्रारंभ से ही सफलता मिल जाती है लेकिन अक्सर समय पर ही सफलता मिलती आयी है।आशुतोष ने इस गीत को खुद सवारा है और गाया है।इस अवसर पर मुख्य रूप से छोटानागपुर खादी ग्रामोद्योग संस्थान के संगरक्षक श्री अभय कुमार चौधरी,भोजपुरी गायक अ।शुतोष द्विवेदी,भाजपा नेता अनिल कुमार, राजीव रंजन,माँ काली सेना प्रमुख भोलू सिंह ,संजय पुजारी,सिनोपीडिया प्रोडूक्शन के चंदन मिश्रा, संजय प्रामाणिक,राज कुमार पोद्दार ,विक्की कुमार राज,गौरव अग्रवाल,अवदेश ठाकुर,गुरु- -आदिनाथ पांडेय ,सतीश मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे।इस अवसर पर राँची कि महापौर आशा लकड़ा जी ने कहा कि संगीत एक जीवन का सार्थ है।यह हर्ष की बात है यह एल्बम हमारे राँची के युवा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच झारखंड के पूर्व संयोजक एवं भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष छोटे भाई स्वरूप आशुतोष द्विवेदी ने गाया है।इस तरह के एल्बम और बने ।उन्होंने ने इसे अच्छा प्रयास बताया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी ।ये जानकारी अमन ने दी।