राँची:
प्रथम मंगलवार कों श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के द्वारा धूम धाम से झंडा शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व चैती दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की गई। श्री चेती दुर्गा मंदिर se ढ़ोल, ताशा के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा और इसमें 101 कीलों लाडू का भक्त अपने माथे पर लेकर अस्त्र- शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए महावीरी झंडे के साथ महावीर चौक हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर राम भक्तों नें हनुमना जी को 101 कीलों बुंदिया का लड्डू अर्पित कर झंडा पूजा की गई।मंगलवारी शोभायात्रा में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, वरिष्ठ संरक्षक उदय साहू, राजकुमार गुप्ता, कुमार राजा, अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह(लल्लू सिंह),प्रवक्ता नमन भारतीय, मिडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा,राहुल सिंह,शुभम वर्मा, करण सिंह, मोहित रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, सौरव रजक,आकाश रजक, यश वर्मा सेकड़ो कार्यकर्त्ता सामिल हुवे।