राँची:
सरला बिरला पब्लिक स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स डे वात्सल्यम-4 का भव्य आयोजन किया गया। कक्षा केजी-1 एवं प्री नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर (डॉ.) केशव राव वराकुला, वाइस चांसलर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रांची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। बच्चों ने ‘कल आज और कल‘ और ‘फेयरी टेल्स’ थीम पर बहुत ही आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। केजी-1 ए के बच्चों ने ‘रेट्रो‘ थीम पर ‘ओल्ड इज गोल्ड‘ नृत्य प्रस्तुत किया। केजी-1 बी के बच्चों ने मनोरम नृत्य ‘फ्यूचरिस्टा‘ प्रस्तुत किया, जो ‘इनोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग‘ थीम पर आधारित था। आज के कार्यक्रम में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बिहार-झारखंड में सीबीएसई बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स अराध्य जैन एवं दिव्या सुमन तथा दसवीं बोर्ड के टॉपर आर्यन भास्कर को सम्मानित किया गया। प्री-नर्सरी के छात्रों ने अपने नृत्य ‘फेयरी विस्टा‘ के माध्यम से बचपन की सदाबहार कहानियों और दंत कथाओं की आकर्षक प्रस्तुति दी और दर्शकों को उनके बचपन की यादों में ले गए। केजी-1 सी के छोटे-छोटे बच्चों ने मिकी माउस, छोटा भीम, स्कूबी-डू जैसे कार्टून चरित्रों की जीवंत प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इन्होंने पर्यावरण के संरक्षण और पृथ्वी की सुरक्षा के लिए सुंदर अभिनय किया। छात्र-छात्राओं ने ‘एनसेंबल‘ के माध्यम से आकर्षक गुजराती लोकगीत की भी प्रस्तुति दी। उपस्थित ग्रैंड पेरेंट्स आज की इस बेहद सुंदर प्रस्तुति से प्रसन्न हुए एवं सुनहरी यादों के साथ घर लौटे।
मुख्य अतिथि डॉ० केशव राव वराकुला ने ग्रैंड पैरेंट्स से आग्रह किया कि बच्चों के साथ बातें करते रहें ताकि उनकी समस्याओं से अवगत होते रहें। ग्रैंड पैरेंट्स हमेशा यह ध्यान रखें कि बच्चों का दुनिया को देखने का नजरिया सकारात्मक हो। साथ ही बच्चों को हमेशा ज्ञान प्राप्त करने के साधन उपलब्ध कराते रहें। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमेशा अपने ग्रैंड पैरेंट्स का ध्यान रखें व उनका सम्मान करें।
विद्यालय के कार्मिक व प्रशासनिक प्रमुख डॉ० प्रदीप वर्मा ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए ग्रैंड पैरेंट्स डे की सफलता की बधाई दी।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने अभिभावकों के प्रति उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा बच्चों को एक सुदृढ़, सक्षम व जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में उनके सहयोग की सराहना की।