जमशेदपुर:
गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर पुलिस ने उग्रवादियों द्वारा ज़मीन के अंदर गड़े विष्फोटक सामग्री को ज़ब्त किया। खबर के अनुसार जमशेदपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गुड़ाबंदा थाना अंतर्गत महेशपुर गांव, टोला जिलिंग डूंगरी के पहाड़ के समीप असामाजिक तत्वों ने जमीन के अंदर एक ड्रम गड़ा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने उक्त स्थल पर पहुंच कर जांच की और मौक़े पर संदेहास्पद वस्तुओं को पाया । जांचोपरांत रांची से बम निरोधक दस्ता बुलवाया गया। बम निरोधक दस्ते ने उक्त स्थल की घेराबंदी की। दस्ते के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया तथा जमीन में गड़े ड्रम को बाहर निकाला गया। ज़मीन के अंदर से निकाले गए ड्रम से वायरलेस सेट, बैटरी, टॉर्च, फ्लैश लाइट एवं नक्सलियों का लेखा-जोखा कॉपी आदि समान बरामद किया गया। संदेह जताया जा रहा है की उग्रवादियों के द्वारा ग़लत मंसूबे को लेकर वारदात की तैयारी की गई थी जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।