Thursday, November 21, 2024
HomeJharkhandभगवान श्रीराम के डाक टिकट की प्रदर्शनी

भगवान श्रीराम के डाक टिकट की प्रदर्शनी

डाक विभाग हमेशा डाक टिकट के माध्यम से देश और दुनिया की संस्कृति को संजोता रहा है : डाक निदेशक, पंकज कुमार मिश्रा

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है जिसको लेकर पूरा देश राम मय है। प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए रांची जीपीओ के फिलाटेली ब्यूरो में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से संबंधित डाक टिकट एवं विशेष आवरण की प्रदर्शनी लगाई गई है।

प्रदर्शनी में 21 से ज्यादा देशों के डाक टिकट

इस प्रदर्शनी में भगवान राम से संबंधित समस्त विश्व के डाक टिकट की प्रदर्शनी लगी हुई है l इस डाक टिकट प्रदर्शनी में लगभग 21 से ज्यादा देश की डाक टिकट दिखाया गया है l डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन झारखंड डाक परिमंडल के निदेशक पंकज कुमार मिश्रा और रांची डाक मंडल के वरिष्ठ डाक अधिक्षक उदय भान सिंह ने किया l

मात्र 65 रुपये में भगवान श्री राम के 11 डाक टिकट

फिलाटेली ब्यूरो में भगवान श्री राम से आधारित 11 डाक टिकट मात्र 65 रुपये में आम जनता के लिए उपलब्ध है l डाक निदेशक पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि डाक विभाग हमेशा डाक टिकट के माध्यम से देश और दुनिया की संस्कृति को संजोता रहा हैl डाक टिकट ही एक ऐसा माध्यम है जिसे हम अपनी संस्कृति के रूप में अपने बच्चों को उपहार दे सकते हैं l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments