Sunday, September 8, 2024
HomeJharkhandसरकारी विभागों/उपक्रमों में विपत्र भुगतान में देरी पर उद्यमियों ने जतायी चिंता

सरकारी विभागों/उपक्रमों में विपत्र भुगतान में देरी पर उद्यमियों ने जतायी चिंता

लघु उद्योग भारती रांची महानगर इकाई की बैठक में चर्चा

लघु उद्योग भारती, रांची महानगर इकाई की बैठक बरियातू रोड स्थित श्री महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता रांची महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने की। बैठक का संचालन सचिव सत्य प्रकाश पांडे और धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव मनीष सिंह ने दिया। बैठक में मुख्यत: स्थानीय उद्यमियों के समक्ष आ रही चुनौतियों और समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। संस्था के सदस्यों ने सबसे गंभीर समस्या के रूप में सरकारी विभागों, उपक्रमों द्वारा विपत्र भुगतान में असाधारण विलंब को चिन्हित किया। सरकारी विभाग यथा रिम्स, सदर अस्पताल, पीएचडी, पीडब्लूडी, नगर निगम आदि विभागों में विपत्र भुगतान की गति अत्यंत धीमी है, जिसके कारण संबंधित उद्यमियों के समक्ष गंभीर वित्तीय संकट बन जा रहा है। बाजार में साख पर खराब असर पड़ रहा है। कई प्रतिष्ठान बंद होने के कागार पर है। ऐसी स्थिति में इस विषय पर केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। अधिसूचना के अनुसार 45 दिनों के अंदर विपत्र भुगतान या विलंब होने पर बैंक ब्याज दर का तीन गुणा चक्रवृद्धि ब्याज की दर से भुगतान किया जाना चाहिए। इस गंभीर समस्या के समाधान हेतू एक उप समिति का गठन किया गया है। जिसके सदस्य ओम प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान हेतू प्रयास करेंगे। यह भी पाया गया है कि राज्य में स्थित वित्तीय संस्थाएं बैंक केंद्र सरकार की योजनाएं यथा मुद्रा ऋण योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रति उदासीन रवैया है। इसके कारण राज्य के सुक्ष्म उद्योग, कुटीर उद्योग के विकास का मार्ग बाधित है। इसके लिए भी उपसमिति क गठन किया गया।

बैठक में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के उपक्रमों द्वारा झारखंड स्थित उद्यमों से खरीद में प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में सूबे के विभिन्न बोर्ड जैसे राज्य स्तरीय बैकर्स समिति, जियाडा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि में लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधित्व के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया गया। बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष विजय छापरिया ने संगठन के अखिल भारतीय स्वरूप तथा केंद्र द्वारा तय किये गये सांगठनिक कार्यो पर प्रकाश डाला तथा संगठन का विस्तार करने पर भी जोर दिया।

बैठक में प्रांतीय सचिव प्रकाश हेतमसरिया, अजय कुमार, अखिलेश्वर नारायण राय, रतन अग्रवाल, रामचंद्र कुमार, मधुसूदन अग्रवाल, अरविंद नाथ, भरत अग्रवाल, रांची महिला इकाई की अध्यक्ष सरिता पांडे, सचिव नीतू सिंह, कोषाध्यक्ष सुचित्रा छापड़िया, आशा सिन्हा, अनिता पांडे, वीणा सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments