राजनीतिक सरगर्मी और राजनीतिक दलों की बयानबाज़ी एवं आपसी विवाद के बीच झारखंड में डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के लिए आख़िरकार 5 सितंबर यानी कल सुबह 07.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक मतदान किया जाएगा। डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है, जिसमें पुरूष मतदाता 1,54,452 एवं महिला मतदाता 1,44,174 है।
थम गया है प्रचार-प्रसार
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्तव अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ही सभी प्रकार के बैनर, पोस्टर, हेडिंग, पंपलेट, कटआउट, दीवाल लेखन एवं अन्य प्रकार से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके साथ ही इस अवधि में किसी तरह सभा, बैठक, नुक्कड़ नाटक, प्रिंट, मीडिया, टेलीकास्ट, ब्रॉडकास्ट एवं अन्य प्रकार के प्रचार प्रसार भी ग़ैर क़ानूनी होगा। अगर कोई इसके विरूद्ध कार्य करता हैं तो सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ही मतदान समाप्ति तक मतदाताओं को रिझाने, लुभाने एवं प्रभावित करने के लिए पार्टी विशेष द्वारा दिये जानेवाले कई तरह के प्रलोभन पर भी प्रशासन की विशेष नज़र रहेगी। इसके लिए प्रशासन ने अलग से एक कमेटी का गठन किया है।
शराब की बिक्री पर प्रतिबंध
मतदान के 48 घंटे पूर्व दिनांक 3 सितंबर की शाम 05 बजे से मतदान समाप्ति तक बोकारो जिले में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। इसकी निगरानी के लिए अलग से एक लीकर मॉनिटरिंग टीम बनी है जो इस पर नज़र रखेगी। इस बीच कोई भी विक्रेता यदि शराब बेचते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी
डुमरी विधानसभा क्षेत्र के कुल 174 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। जिसमें नावाडीह प्रखंड के 129 एवं चंद्रपुरा प्रखंड के 45 मतदान केंद्र शामिल हैं। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। रविवार को डेमो के रूप में इसकी टेस्टिंग भी की गई। जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग कंट्रोल रूम से सीधे मतदान केंद्रों की निगरानी करेगा। कुल 8 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसमें नावाडीह प्रखंड में 5 एवं चंद्रपुरा प्रखंड में 3 मतदान केंद्र शामिल हैं।
सभी मतदान केंद्रों के लिए विशेष दल
मतदाताओं को परेशानी न हो इसके लिए जिले में कुल 21 क्लस्टर बनाये गये हैं। जिसमें नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 17 और चंद्रपुरा प्रखंड में 4 शामिल हैं। बोकारो जिला अंतर्गत 174 मतदान केंद्रों के लिए अलग अलग मतदान दल बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त 10 फीसदी मतदान कर्मियों को आकस्मिक ज़रूरतों के मद्देनज़र रिजर्व रखा गया है। मतदान दलों को रूट चार्ट के साथ आज मतदान स्थल के लिए अनुमंडल कार्यालय परिसर डुमरी से रवाना किया जाएगा।
नक्सल क्षेत्र के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम
हालाँकि डुमरी विधानसभा क्षेत्र झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाक़ों में जाना जाता है। इसलिए सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है। एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि CRPF, JAP की ईको कंपनी, होमगार्ड, जिला आर्म्स पुलिस फोर्स तथा झारखंड जगुआर फोर्स के जवान चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेंगे।
EVM की सुरक्षा 29 सेक्टर व 5 पदाधिकारियों के ज़िम्मे
मतदान कार्य में इस्तेमाल किए जानेवाले ईवीएम-वीवीपैट की सुरक्षा के लिए कुल 29 सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त कुल 3 जोनल एवं 2 सुपर जोनल पदाधिकारी भी तैनात किए गए हैं। आवश्यकतानुसार विभिन्न मतदान केंद्रों पर माइक्रो प्रेक्षक को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।