देवघर:
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में दैनिक जागरण और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से चल रहे ‘‘यस फाॅर वैक्सिनेशन’’ के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को सुनिश्चित करने में बेहतर करने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिले में ‘‘टिकना है तो टीका लें’’ के नारे को चरितार्थ करते हुए शत प्रतिशत वैक्सिनेशन अभियान के तहत चल रहे ‘‘सुररिक्षत गांव, हमर गांव’’ अभियान के तहत विशिष्ट योगदान देने वाले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवीपुर श्री अभय कुमार एवं देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत भोजपुर पंचायत की कार्यकारी मुखिया श्रीमती आशा देवी शर्मा, दरंगा पंचायत की कार्यकारी मुखिया श्रीमती विनती देवी, बाघमारी पंचायत के कार्यकारी मुखिया श्री नागेेश्वर सिंह, रामूडीह पंचायत के कार्यकारी मुखिया श्री बबलू कुमार पासवान, धोबना पंचायत के कार्यकारी मुखिया श्री संजय राउत, बारवां पंचायत की कार्यकारी मुखिया श्रीमती मंदाकिनी भारती, जीतजोरी पंचायत की कार्यकारी मुखिया श्रीमती अंजू देवी, मोहनपुर प्रखण्ड के नया चितकाठ के कार्यकारी मुखिया श्री अनील कुमार को उनके सराहरणीय कार्यशैली को लेकर सम्मानित किया गया।
कोविड टीकाकरण के दौरान लोगों को अपने विश्वास में लेकर कार्य करने का एक बड़ा अनुभव:- उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री
इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कोविड टीकाकरण अभियान में सभी के सहयोग को लेकर आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज के हरेक तपके के लोगों के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान जिन लोगों ने खुद से अधिक दूसरों के बारे में सोचा, समाज के बारे में सोचा और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सब की सुरक्षा के लिए काम किया है, उन लोगों की हौसला अफजाई और सम्मानित करने की सराहनीय पहल दैनिक जागरण परिवार व जिला प्रशासन की ओर से की गयी है। आगे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस तत्परतापूर्वक आप सभी जिला प्रशासन का सहयोग किया है वो काबिले तारीफ और सराहनीय है। आज सुरक्षित गांव, हमर गांव के तहत टोला-टोला में टीकाकरण अभियान का कॉन्सेप्ट आप सभी की भागीदारी से सुनिश्चित हुआ है। जिला प्रशासन का लगातार प्रयास है की आप सभी के सुझावों को लेते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दिन प्रतिदिन बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा शत प्रतिशत वैक्सिनेशन अभियान के सफल संचालन को लेकर कहा कि इसका श्रेय मुझे नहीं बल्कि जिले के छोटे से बड़े उन लोगों की है जिन्होंने अपना योगदान देकर वैक्सीनेशन को सफल बनाया है। आज विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ नगरी को कौन नहीं जानता है और यहां का सारी व्यवस्थाएं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मंदिर से जुड़ी हुई है। कोरोना महामारी के कारण मंदिर बंद है और इस महामारी से बचने के लिए शोधकर्ताओं ने यह कहा है कि दूसरा कोई और विकल्प नहीं है। इसलिए टीकाकरण जरूरी है, इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी कोरना को हम मात दे सकेंगे। कोविड काल के दौरान देवीपुर में 4 घंटे का समय देकर लोगों को अपने विश्वास में लेकर कार्य करना एक बड़ा अनुभव मेरे लिए था और उस समय मेरे साथ उपस्थित पदाधिकारी ही इस अनुभव को समझ सके होंगे कि लोगों में अपनापन और विश्वास जगा कर कार्य करने में आसानी होती है। एक पल ऐसा लग रहा था कि देवीपुर से खाली लौट जाएंगे वैक्सीनेशन नहीं करा पाएंगे तो लोग क्या कहेंगे इतने बड़े-बड़े पदाधिकारी आए और एक वैक्सीनेशन नहीं करा पाए मगर मन में विश्वास था कि लोग मानेंगे कम लोग ही सही लेकिन वैक्सीनेशन करा कर ही जाएंगे और आज एक सफल वैक्सीनेशन का कार्य वहां पर किया गया। जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। आज शत प्रतिशत वैक्सीनेशन अभियान के सफल संचालन का श्रेय देवघर जिला के सभी वासियों को जाता है, वहीं दूसरी और संक्रमण से बचाव हेतु इसके लिए लगातार मेहनत करने की जरूरत है। इसके अलावे उपायुक्त ने सुरक्षित गांव, हमर गाव अभियान के तहत लक्ष्य को पूरा करने के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर के टीम का गठन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि अभियान में जिला, प्रखण्ड, पंचायत स्तर के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों तथा सहिया, सेविका, तेजस्वीनी क्लब, शिक्षक, पारा शिक्षक, मुखिया, पीडीएस डीलर, सफाई कर्मी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जेएसएलपीएस की दीदियों, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि को जोड़ा गया, ताकि शत प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। दूसरी ओर कोरोना टेक्नोलाॅजी का भी भरपूर उपयोग किया गया, ताकि लोगों को जागरूक सतर्क करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके। सबसे महत्वपूर्ण दैनिक जागरण परिवार के इस सकारात्मक पहल की जितनी प्रसंशा की जाए, वो कम है। लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन को किये गए सहयोग के लिए पूरी दैनिक जागरण की टीम को धन्यवाद।
देवीपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व जिले के 08 पंचायतों के मुखिया को किया गया सम्मानित
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण का प्रतिनिधित्व कर रहे आरसी सिन्हा ने सुरक्षित गांव हमर गांव के साथ अभियान यस फॉर वैक्सीन की चर्चा करते हुए उपायुक्त के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब तक सभी लोग टीका नहीं ले लेते तब तक हम सुरक्षित नहीं हो सकते। लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि जब तक देवघर के सभी लोग टीका नहीं ले लेते और कोरोना का केस शून्य नहीं हो जाता तब तक पूरी सावधानी बरत कर अपने दायित्वों को निभाएं। आज देवीपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 7 पंचायतों में संपूर्ण वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया गया है। यह कार्य ‘‘सुरक्षित गांव, हमर गांव’’ के तहत ‘‘टिकना है, तो टिका लें’’, टोला-टोला टीकाकरण अभियान के प्रयासों से सफल हो पाया। देवघर उपायुक्त के सराहणीय पहल के पश्चात टीम देवघर की भावना से संबंधित पंचायत के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वास्थ्य केंद्रों के पदाधिकारी एवं कर्मियों के सहयोग से यह सफलता हासिल की गयी है। सम्मान कार्यक्रम के दौरान सुरक्षित गांव हमर गांव अभियान के सफल संचालन को लेकर टोला-टोला में टीकाकरण कार्य, यस फाॅर वैक्सिनेशन को लेकर उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव व जागरूकता को लेकर किये गये कार्यों व अपने विचारों को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। विदित हो कि जिला प्रशासन एवं दैनिक जागरण परिवार की ओर से यस फॉर वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाया गया, ताकि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग स्वयं वैक्सीनेशन के लिए आगे आए। साथ हीं कार्यक्रम के दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने उपायुक्त की सराहणीय व बेहतर पहल को लेकर उनका शाॅल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस के विशेष अवसर कार्यक्रम का आयोजन सूचना भवन में किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त श्री संजय सिन्हा, नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार लाल, डीआरडीए निदेशक श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिकेत सच्चान, प्रखण्ड विकास पदाधिकार देवीपुर श्री अभय कुमार एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न पंचायतों के कार्यकारी मुखिया आदि उपस्थित थे।