HomeJharkhandपल का हर क्षण,रक्त का हर कण बहुत अनमोल होता है,इस उद्देश्य...

पल का हर क्षण,रक्त का हर कण बहुत अनमोल होता है,इस उद्देश्य के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर में आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया गया और मास्क लगाकर ही रक्तदान किया गया।

राँची:

मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा एव परोपकार सर्वोदय मानव सेवा के संयुक्त तत्वधान में स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिन रविवार को प्रॉमिस हेल्थ केयर सेकंड फ्लोर पंचवटी टावर हरमू रोड में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 56 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला। मंच के अध्यक्ष दीपक गोयनका,सचिव नीरज अग्रवाल नई संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी खून की कमी आ गई है। शिविर में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी नियमों की पालना की गई सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। शिविर में आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया गया और मास्क लगाकर ही रक्तदान किया गया। इस अवसर पर नागरमल मोदी सेवा सदन के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ का पूरा सहयोग मिला । सह सचिव अमित शर्मा ने सेवा सदन और सदस्यों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि पल का हर क्षण,रक्त का हर कण बहुत अनमोल होता है। इस कार्यक्रम के संयोजक ब्लड प्रभारी पिंकेश खंडेलवाल,विष्णु अग्रवाल थे।

मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस पर मंच के अध्यक्ष दीपक गोयनका,सचिव नीरज अग्रवाल एव सदस्यों ने सोनार पटी अपर बाजार स्थित मंच कार्यालय में झंडोतोलन किया गया ।

75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा शाखा ने स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल में तीसरा स्थाई प्याऊ का उद्घाटन दान दाता श्री प्रदीप नारसरिया जी ने सपरिवार किया। इस कार्यक्रम के संयोजक पवन मुरारका,अमृत धारा प्रभारी अमित सेठी,तरुण अग्रवाल थे। उपरोक्त जानकारी मंच के सह सचिव अमित शर्मा ने दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने पूर्व अध्यक्ष अशोक लाठ, राहुल अग्रवाल,मुकेश काबरा,मुकेश जालान,वरुण जालान,विशाल पाडिया,निवर्तमान अध्यक्ष मनीष लोधा, मंडलीय उपाध्यक्ष श्री सचिन मोतिका,अमित चौधरी,आशीष अग्रवाल,आशीष डालमिया,रोहित सरावगी,सौरव सरावगी,चेतन पोद्दार, सन्नी टिबरेवाल,विशाल महलका,अभिषेक चौधरी,तरुण अग्रवाल, विकास गोयल,सौरभ रायका,अनमोल गोयल, प्रीमांशु गोयल,अंकित टांटिया उपस्तिथ थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments