HomeJharkhandभाजमो नेता मिले नितेश लोहरा के परिजनों से

भाजमो नेता मिले नितेश लोहरा के परिजनों से

भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी , समाज सेवी सुबोध जायसवाल के साथ बुधवार को नितेश लोहरा के घर डगराकोचा, लालपुर में परिजनों से मिलकर सांत्वना देने पहुंचे। उनकी मां से लालपुर चौक पर मिला। जहां पूरे आदिवासी संगठन द्वारा लालपुर चौक को जामकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। ज्ञात हो कि 6 जनवरी को उत्पाद विभाग नितेश लोहरा को गिरफ्तार करके रखा और उनके हिरासत में रहने के दौरान उनकी मौत हो गई। विभाग का कहना है कि नितेश लोहार फांसी पर लटका मिला। उत्पाद विभाग का कहना है कि लोहरा ने आत्महत्या कर ली हाजत में। उत्पाद विभाग के हिरासत में था और उसके हाजत में फांसी की सामग्री कहां से उपलब्ध हुई। इसलिए परिजनों का शिकायत सही है। कि उसकी हत्या विभाग द्वारा की गई है। सरकार को मानना होगा। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उत्पाद विभाग का मनमानी जनता जानती है। रसूखदार पर कार्रवाई नहीं होती है। गरीब छोटे लोगों पर कार्रवाई होती है। किसी गरीब के साथ दोबारा ऐसा ना हो । दूसरी ओर गिरफ्तार और लोग थे लेकिन दारू बेचने वाले को छोड़ दिया गया। नितेश लोहरा को पैसा ना देने पर मार दिया गया। उत्पाद विभाग के हाजत में हत्या कर दी गई अधिकारियों द्वारा। नितेश के परिजनों ने यह आरोप लगाया है।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा मुख्यमंत्री से मांग करती है कि अविलंब नितेश लोहार की मां को या परिजनों को नौकरी दी जाए। और आर्थिक सहायता। ताकि असहाय मां का जीवन यापन हो सके। उत्पाद विभाग के दोषियों को सजा मिले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments