Sunday, September 8, 2024
HomeJharkhandसिल्ली विधानसभा के किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे - देवेंद्र...

सिल्ली विधानसभा के किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे – देवेंद्र नाथ महतो

क्षेत्र के दुकानदार द्वारा खाद बांटने के बजाय गोदाम में स्टॉक करके रखा है तथा निर्धारित दर से अधिक वसूली किया जा रहा है ।जिसके कारण क्षेत्र के किसान त्राहिमाम हैं साथ ही साथ आक्रोशित भी हैं ।


सिल्ली:

छात्र नेता सह सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी देवेंद्र नाथ महतो ने किसानों के समस्या का समाधान को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
मौके पर देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि सिल्ली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत राहे, सोनाहातू, अनगढ़ा, सिल्ली प्रखंड क्षेत्र के लोगों का जीवन यापन कृषि पर निर्भर है। वर्तमान समय में धान खेती के लिए खाद डालने का समय विलम्ब हो रहा है । फिर भी क्षेत्र के किसानों के लिए समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। क्षेत्र के दुकानदार द्वारा खाद बांटने के बजाय गोदाम में स्टॉक करके रखा है तथा निर्धारित दर से अधिक वसूली किया जा रहा है ।जिसके कारण क्षेत्र के किसान त्राहिमाम हैं साथ ही साथ आक्रोशित भी हैं ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सकारात्मक पहल करते हुए तत्काल खाद उपलब्ध कराया जाय एवं दोषीदार दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई किया जाय अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
जिला पदाधिकारी शिकायत पाने के साथ ही तत्काल तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र के बीटीएम और हॉलशेलर को फोन के माध्यम संपर्क कर खाद बांटने का आदेश दिया तथा कालाबाजारी ना करने की चेतावनी दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments