झारखंड के स्वर्णिम आसमान में एक और सितारा जुड़ गया। राजधानी के रौनक़ राज महतो ने SGFI शूटिंग चैंपियनशिप के 67वें संस्करण में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान और बढ़ा दिया है। यूँ तो कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को गौरवान्वित करते रहे हैं।
इस बार 67वाँ SGFI शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया गया था, जिसमें पूरे देशभर से लगभग 1166 शूटरों ने भाग लिया था। झारखंड के रौनक राज महतो ने अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अंडर-19 वर्ग में सबसे ज़्यादा अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही रौनक़ झारखंड अंडर–19 बालक वर्ग में ऑल ओवर दूसरे स्थान में रहा l
रौनक राज महतो राँची के टेन एक्स राइफल शूटिंग क्लब के सदस्य हैं । टेन एक्स शूटिंग क्लब राजधानी का अग्रणी शूटिंग कोचिंग संस्थान है। टेन एक्स शूटिंग क्लब के कोच रंजन कुमार, सैयद अंसुब अयूब,क्लब सचिव निशांत और शिक्षा विभाग की स्निग्धा सिंह और आरजू रानी मैडम ने रौनक़ के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी l