Saturday, July 27, 2024
HomeJharkhandअच्छी पैदावार के लिए उन्नत किस्म के बीज, उर्वरक और खाद का...

अच्छी पैदावार के लिए उन्नत किस्म के बीज, उर्वरक और खाद का उपयोग करें- उपायुक्त राँची

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना में शेष बचे लाभुकों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश

रांची:

राँची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को कृषि भवन परिसर, कांके रोड स्थित कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) रांची कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त द्वारा कार्यालय में किए जाने वाले कार्याे की विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा विकास कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान निरीक्षण उप परियोजना निदेशक संजय कुमार सिंह एवं संबंधित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), रांची कार्यालय पहुंचते ही पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। तत्पश्चात उपायुक्त द्वारा पूरे कार्यालय की व्यवस्था का जायजा लिया गया।
परियोजना निदेशक आत्मा से उपायुक्त ने ली विस्तृत जानकारी
कार्यालय में व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उपायुक्त श्री सिन्हा ने परियोजना निदेशक आत्मा विकास कुमार से विस्तृत जानकारी ली। राज्य संपोषित कार्य, कार्यालय की आवश्यकता, लेखा इत्यादि को लेकर उन्होंने कार्यालय के संबंधित पदाधिकारियों को भी जरुरी दिशा निर्देश दिये।
उपायुक्त ने प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों एवं सहायक तकनीकी प्रबंधकों की नियुक्ति से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपायुक्त द्वारा कृषि की नई तकनीक के सहारे ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करने के प्रयास किये जाने का निदेश पीडी आत्मा विकास कुमार का दिया गया। उपायुक्त द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत (दलहन), मौजूदा वित्तीय वर्ष योजना अनुसार बेहतर ढंग से कार्य करने का निदेश भी दिया गया।
उपायुक्त सिन्हा द्वारा झारखंड कृषि ऋण माफी योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शेष बचे लाभुकों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा कृषकों के बीच उन्नत किस्म के बीच बीज वितरण किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अच्छी पैदावार के लिए उन्नत किस्म के बीज, उर्वरक और खाद का उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो बीज किसानों के बीच वितरित किये गये हैं वो एशिया में सबसे ज्यादा उपज देने वाले हाइब्रिड बीज हैं।

डीसी ने किया कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण कार्यालय का निरीक्षण

उपायुक्त द्वारा परिसर में बन रहे बीज-खाद गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी से उपायुक्त ने इसके पूर्ण होने आदि के बारे भी जानकारी ली गयी। उन्होंने कहा कि इसे जल्द पूरा कर किसानों को लाभ दिलाये। उन्होंने परिसर अवस्थित ब्रिटिश कालीन में बने समेति भवन के जीर्णाेद्धार कार्य का भी जायजा लिया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसे संग्रहालय बनाया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments