Tuesday, December 3, 2024
HomeJharkhandMPL 2024 - सीजन-11का सफल आयोजन

MPL 2024 – सीजन-11का सफल आयोजन

कुल 8 टीमों ने 19 मैच खेले जिसमें 104 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

माहेश्वरी प्रीमियर लीग-2024 का आयोजन 4-7 जनवरी 2024 को विकास विद्यालय ग्राउंड में 4 दिनों के लिए किया गया था।
माहेश्वरी युवा संगठन प्रत्येक वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करती है। इसमें रांची के अलावा झारखंड के अन्य जिलों से भी खिलाड़ी भाग लेते हैं। पिछले 11 सालों से प्रतिवर्ष इसका सफल आयोजन किया जा रहा है। युवा की खेल प्रतिभा को उजागर करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कुल 8 टीमों ने 19 मैच खेले जिसमें 104 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

फाइनल मुकाबला मारू स्टनर बनाम गुमला स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें गुमला स्ट्राइकर्स ने चैंपियनशिप जीती।
विशेष अतिथि के रूप में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री एवं उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा उपस्थित थे। पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय मारू ने भी अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।श्री माहेश्वरी सभा रांची के अध्यक्ष किशन साबू ने भी अपना आशीर्वाद दिया।
एमपीएल 2023 कमिश्नर – सौरभ साबू और अंकुर डागा के अलावा पंकज साबू का मार्गदर्शन मिला । इनके अलावा कुणाल बोड़ा ,हर्षित चितलांगिया, हिमांशु धूत, रौनक सारडा एवं स्पोर्ट्स डायरेक्टर उत्सव मंत्री , अभिनव मंत्री, मयंक माहेश्वरी, श्याम बियानी, धीरेंद्र राठी, हिमांशु चितलांगिया का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments