राँची:
सरला बिरला पब्लिक स्कूल में PMO की पहल पर ‘परीक्षा पे चर्चा‘ के अंतर्गत 21 जनवरी को विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्री दीपक प्रकाश, संसद सदस्य तथा प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा, झारखण्ड इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। श्रीमती रिम्पी रॉय, डायरेक्टर, एकेडमी ऑफ़ म्युजिक एंड आर्ट्स के साथ जूरी के अन्य सदस्य इस प्रतियोगिता के जज थे। रांची के प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 1000 छात्रों के अतिरिक्त दीपषिखा के छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को प्रेरित करने के साथ-साथ खुद को तनावमुक्त करने के लिए शिक्षकों और विद्यालय के स्टाफ ने भी सक्रिय रूप से इस गतिविधि में भाग लिया। कलात्मक प्रतियोगिता परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपायों ‘बी अ वाॅरियर नॉट अ वरियर‘ विषय पर आधारित थी।
इस प्रतियोगिता में नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के रौशन कुमार को प्रथम पुरस्कार मिला। दूसरा पुरस्कार आर्मी पब्लिक स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के दिव्यम उरांव तथा तीसरा पुरस्कार सरला बिरला पब्लिक स्कूल के कक्षा नवीं के अर्पित जालान को मिला। इन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। 10 ‘उत्कृष्ट प्रदर्शन’ के लिए छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। ‘बेहतर प्रदर्शन’ के लिए 25 छात्रों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। प्रतियोगिता के प्रत्येक प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि श्री दीपक प्रकाश ने कहा कि बच्चों में भगवान बसते हैं। परीक्षा के समय तनाव रहित रहें, परीक्षा को बोझ ना समझें। नियमित अभ्यास करें, यही आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की एवं विजेताओं को बधाई दी।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने छात्रों को उनकी रचनात्मकता की प्रसंशा की और कहा कि तनाव रहित होकर परीक्षा को त्यौहार की तरह मनाइये और एक बहादुर की तरह चुनौतियों को स्वीकार करें। सकारात्मक बातों को अपनाएं, तभी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं।