HomeJharkhandNTPC ने विस्थापितों पर बरसाई लाठियां,एक दर्जन लोग घायल,तीन की हालत गम्भीर

NTPC ने विस्थापितों पर बरसाई लाठियां,एक दर्जन लोग घायल,तीन की हालत गम्भीर

ग्रामीणों और पुलिस के जवानो के बीच जमकर झड़प हुई। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये।

चतरा /टंडवा:

टंडवा में संचालित एनटीपीसी नार्थ कर्णपुरा से विस्थापित गांव नईपारम के रैयतों पर एनटीपीसी द्वारा जमकर लाठियां बरसाई गई। इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये। घटना के बाद सभी घायलों को टंडवा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगों की हालत गम्भीर व नाजुक बताया जा रहा है।
दरअसल सोमवार को एनटीपीसी के अधिकारी प्रशासन के साथ लैंड क्लियरैंस के लिए विस्थापित गांव नईपारम पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और हंगामा करने लगे। इसी बीच पुलिस के जवानों ने उनपर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के जवानो के बीच जमकर झड़प हुई। जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये। घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहीत क्षेत्र से बाहर के जमीन पर कब्जा किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर हम लोगों पर लाठियां बरसाई गई है। उन्होंने (एनटीपीसी) अपना धौंस दिखाकर और लाठियां बरसाकर हमलोगो से जबरन जमीन हड़पना चाहती है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन को लेकर सरकार के द्वारा न तो कोई नोटिफिकेशन निकाला गया है और न ही हमलोगो को किसी प्रकार का सूचना दिया गया है। घटना के बाद एनटीपीसी के निर्माणाधीन लैगून टू को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पहले ग्रामीणों की ओर से पथराव किया गया है। साथ ही कुछ लोगों द्वारा महिलाओं और बच्चों को आगे कर घटना को अंजाम दिया गया है। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि भीड़ में बच्चों के होने के कारण पुलिस ने अपने बचाव को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। इस घटनाक्रम में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments