Wednesday, October 9, 2024
HomeJharkhandभू अर्जन पदाधिकारी ने कटहल मोड-अरगोड़ा सड़क चौड़ीकरण परियोजना अंतर्गत अधिग्रहित की...

भू अर्जन पदाधिकारी ने कटहल मोड-अरगोड़ा सड़क चौड़ीकरण परियोजना अंतर्गत अधिग्रहित की जा रही भूमि का किया निरीक्षण

परियोजना अंतर्गत कुल तीन मौजा- अरगोड़ा, पुनदाग और गुटवा की कुल 5.669 एकड़ भूमि का किया जा रहा है अधिग्रहण

राँची उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुनील कुमार चंद्र ने कटहल मोड-अरगोड़ा सड़क चौड़ीकरण परियोजना अंतर्गत अधिग्रहित की जा रही भूमि का निरीक्षण किया।
इस परियोजना अंतर्गत कुल तीन मौजा-अरगोड़ा, पुनदाग और गुटवा की कुल 5.669 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा अधिग्रहित की जा रही कुल भूमि का निरीक्षण किया गया।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार चंद्र द्वारा मौजा पुनदाग के रैयतों द्वारा समर्पित दावा पत्रों का निष्पादन भी किया गया। उन्होंने वंशावली और भूमि निरीक्षण करते हुए 20 रैयतों द्वारा समर्पित दावा पत्रों का निष्पादन किया। मौजा पुनदाग के कुल 109 दावा पक्ष (मुआवजा आवेदन) प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच अलग-अलग स्तर पर चल रही है। साथ ही अरगोड़ा एवं गुटवा में भी मुआवजा राशि का भुगतान आरंभ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments