राँची उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुनील कुमार चंद्र ने कटहल मोड-अरगोड़ा सड़क चौड़ीकरण परियोजना अंतर्गत अधिग्रहित की जा रही भूमि का निरीक्षण किया।
इस परियोजना अंतर्गत कुल तीन मौजा-अरगोड़ा, पुनदाग और गुटवा की कुल 5.669 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा अधिग्रहित की जा रही कुल भूमि का निरीक्षण किया गया।
अरगोड़ा एवं गुटवा मौजा में भी मुआवजा राशि का भुगतान है आरंभ
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार चंद्र द्वारा मौजा पुनदाग के रैयतों द्वारा समर्पित दावा पत्रों का निष्पादन भी किया गया। उन्होंने वंशावली और भूमि निरीक्षण करते हुए 20 रैयतों द्वारा समर्पित दावा पत्रों का निष्पादन किया। मौजा पुनदाग के कुल 109 दावा पक्ष (मुआवजा आवेदन) प्राप्त हुए हैं, जिसकी जांच अलग-अलग स्तर पर चल रही है। साथ ही अरगोड़ा एवं गुटवा में भी मुआवजा राशि का भुगतान आरंभ है।