हज़ारीबाग़:
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार डोमचांच के रहने वाले निलेश कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को लिखित आवेदन देकर सूचित किया था की डोमचांच थाने के ए एस आइ रंजीत कुमार झा केस डायरी के एवज़ में रुपए की माँग कर रहे हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आवेदन पर जाँच की और मामले को सही पाया। मामले की सत्यता जाँचने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो , हज़ारीबाग़ ने (03/2021) केस दर्ज किया। एक टीम का गठन किया गया और ए एस आइ रंजीत कुमार झा को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई गई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ट्रैप टीम ने योजना के तहत ए एस आइ को 10000/ रुपया -रंगे हाथ गिरफ़्तार कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें की आवेदक निलेश कुमार की पत्नी ख़ुशबू कुमारी ने विगत 1 जुलाई को डोमचांच थाने में हिमांशु कुमार एवं अन्य के विरुद्ध केस दर्ज (64/21) कराया था। इसी मामले में हिमांशु कुमार ने भी डोमचांच थाने में ही उसी दिन ( 1 जुलाई को ) निलेश कुमार एवं अन्य के विरुद्ध केस दर्ज (65/21) कराया था। उक्त दोनों मामले में अनुसंधान कर्ता थाने के ए एस आइ रंजीत कुमार झा को बनाया गया था।
आवेदक निलेश कुमार के अनुसार अनुसंधानकर्ता रंजीत कुमार झा केस डायरी लिखने एवं ज़मानत में मदद करने की बात कहकर 15000/- रुपए की माँग कर रहे थे।