रांची:
परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक समिति रांची के तत्वावधान में दस सितंबर (शुक्रवार को) को कांटा टोली स्थित अब्दुल हमीद चौक पर परमवीर अब्दुल हमीद का 56वां शहादत दिवस मनाया जाएगा।
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष मो. इम्तियाज उर्फ मुन्ना भाई ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी परमवीर अब्दुल हमीद स्मारक समिति की ओर से परमवीर चक्र विजेता शहीद हवलदार अब्दुल हमीद का शहादत दिवस मनाया जाएगा। प्रातः काल कुरआन खानी का कार्यक्रम होगा। जिसमें मदरसा के बच्चे कुरान की तिलावत करेंगे और इसका इसाले सवाब परमवीर अब्दुल हमीद एवं उनकी पत्नी स्वर्गीय रसूलन बीबी को पहुंचाया जाएगा। उसके बाद समिति की ओर से स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। जिसमें विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक संस्थाएं एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के साथ-साथ झारखंड सरकार विभाग के गणमान्य लोगों की उपस्थिति की संभावनाएं हैं।
पूर्वाहन 3:00 बजे स्मारक स्थल के समीप लंगर बांटने का काम किया जाएगा और गरीबों के बीच अनाज किट का वितरण किया जाएगा। निकट के अस्पतालों में गरीब मरीजों के बीच फल का वितरण किया जाएगा। इसके बाद समिति द्वारा कार्यक्रम में शामिल मेहमानों को सम्मानित किया जाएगा। समिति के संरक्षक मो. सईद के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अकिलुर्रह्मान, आफताब आलम, अख्तर हुसैन, सुहेल खान, महफ़ूज़ आलम, मो नसीम, कटरीना तिर्की, डोली एक्का, शहाबुद्दीन शामिल थे।