सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में प्री-प्राइमरी ग्रुप के छात्रों के लिए ‘येलो डे‘ का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने ‘बैगलेस डे’ का आनंद उठाया। पीला रंग धूप, आशा और खुशी का रंग है, छात्र जब इस रंग के कपड़े पहन कर विद्यालय आए तो पूरे परिसर में खुशी का माहौल छा गया। इस अवसर पर आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। येलो थीम पर आधारित एक विशेष असेंबली का भी आयोजन किया गया। बच्चों के लंच में फलों का राजा आम को शामिल किया गया तथा उन्होंने एक फिल्म भी देखी। पूरा दिन सकारात्मकता और रचनात्मकता से भरा हुआ था ।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने छात्रों को संबोधित करते हुए इस रंग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह ताजगी, सकारात्मकता, बुद्धिमत्ता और खुशी का रंग है। पीला रंग बुद्धि को उत्तेजित करता है तथा मन और शरीर को विषमुक्त करता है।