फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन के लिए एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका संगठन राज्य के व्यापारियों, उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और सर्विस प्रोवाइडर्स के कल्याणार्थ कार्य कर रहा है। झारखंड में व्यापारियों से जुड़ी अनेक समस्याएं हैं, जिससे व्यापारी जूझ रहे हैं, जिनके लिए राज्य में कोई भी विशेष प्राधिकार का गठन अब तक नहीं हुआ है, इसलिए झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग करते हैं और वर्तमान में राजधानी रांची सहित धनबाद जिले और राज्य भर के जो व्यापारी लगातार विभिन्न आपराधिक हमले के शिकार हो रहे हैं, व्यापारियों की दिनदहाड़े हत्याएं कर दी गई है और उन्हें लगातार धमकी दे रंगदारी मांगने की घटनाएं सामने आई हैं।इसके संबंध में उन्होंने बताया है कि कई मामलों में तो देखा गया है कि उक्त व्यापारियों ने पुलिस को इसकी पूर्व सूचना भी लिखित रूप में दी हैं, लेकिन फिर भी घटनाएं घटित हो जा रही हैं, ऐसे मामलों पर नियंत्रण की मांग की।
उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज राज्य और देश के आर्थिक विकास की धुरी हैं और इनके बिना कोई भी प्रांत आर्थिक रूप से विकसित नहीं हो सकता है, ऐसे में अगर व्यापारी समुदाय को भयमुक्त वातावरण प्रदान नहीं किया जाएगा तो राज्य का आर्थिक विकास जितना होना चाहिए उतना हो पाना संभव नहीं होगा।
पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला के साथ उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, लॉ एंड ऑर्डर कमेटी के को-चेयरमैन हरीश नागपाल और कार्यकारिणी सदस्य संगीता अग्रवाल शामिल थे।
झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हो : दीपेश निराला
व्यापारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने के लिए फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन