राँची:
एचईसी नागरिक संघ के अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में झारखण्ड विद्युत वितरण निगम के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए पी श्रीवास्तव से उनके डोरंडा (कुसई) स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात किया। चर्चा के दौरान श्री यादव ने महाप्रबंधक से धुर्वा क्षेत्र के वार्ड संख्या 38, 39,40 में हो रही बिजली समस्या और स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए मांग किया। इस विषय को लेकर जेई और एसडीओ के उदासीन रवैया एवं निरंतर अनियमित बिजली कटौती के खिलाफ लिखित शिकायत किया। वार्ता के दौरान महाप्रबंधक ए पी श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि धुर्वा के वार्ड 38, 39,40 के विभिन्न क्षेत्र की बिजली समस्या को जल्द सुलझा ली जायेगी और 24 घंटे में कम से कम 22 घंटा बिजली आपूर्ति की जाएगी। जेई और एसडीओ को लापरवाही बरतने पर विभागीय दंडित की जाएगी !
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी बबन यादव, रामकुमार सिंह, बिरेंद्र गौतम, मृत्युंजय कुशवाहा, अशोक दुबे एवं अन्य लोग मौजूद थे !