समाजसेवी आलोक मजूमदार व सोहिनी मजूमदार के सौजन्य से सोमवार को हरमू एचआई कॉलोनी स्थित हिंदी दैनिक समाचार पत्र “पूर्वांचल सूर्य” के कार्यालय परिसर में स्लम एरिया के स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर व अन्य पठन-पाठन सामग्री बांटे गए।
विदित हो कि भारतीय थल सेना के सेवानिवृत कर्मी ललन कुमार मिश्र व सामाजिक कार्यकर्ता नेहा मिश्र विगत लगभग एक दशक से हरमू व आसपास के स्लम एरिया के आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली बच्चों को कोचिंग के तौर पर नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते आ रहे हैं।
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के शैक्षणिक विकास में अहम भूमिका निभाने वाले ललन कुमार मिश्रा के इस पुनीत सेवा को देखते हुए समाज सेवी आलोक मजूमदार व उनके सहयोगियों ने बच्चों के बीच स्वेटर व पाठ्य सामग्री बांटे और उन्हें आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्री मजूमदार ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को समय-समय पर यथासंभव पठन-पाठन सामग्री व अन्य सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर जाने-माने समाजसेवी तुषारकांत शीट, श्रावन्ती शीट व अंकित शीट सहित अन्य उपस्थित थे।