Wednesday, November 6, 2024
HomeJharkhandहरमू कल्याण एवं विकास समिति की महिला वाहिनी का नववर्ष मिलन समारोह...

हरमू कल्याण एवं विकास समिति की महिला वाहिनी का नववर्ष मिलन समारोह आयोजित

विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

राजधानी के हरमू कल्याण एवं विकास समिति की महिला वाहिनी द्वारा नव वर्ष के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एचआई-01 से एचआई-100 तक के आवास में रहने वाली महिलाओं/गृहणियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समिति के सचिव शैलेंद्र लाल बख्शी ने कॉलोनी वासियों को नए वर्ष के आगमन पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी महिलाओं के बीच पारितोषिक वितरण भी किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में अनिकेत राहुल मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी अभिलाषा कुमारी मिश्रा को सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
समारोह में डॉ. एसके वैद्य ने अपनी मधुर एवं सुरीली आवाज से गायन प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुक्त कर दिया। मंच सज्जा और बच्चों की प्रस्तुति का निर्देशन मीनू मैडम ने किया, जबकि मंच संचालन मोना सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर काफी संख्या में पर कॉलोनी की महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments