Thursday, November 21, 2024
HomeJharkhandपंचायत सेवक घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार

पंचायत सेवक घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार

15वीं वित्त आयोग के तहत गिरीडीह ज़िले के तीसरी प्रखंड के भंडारी में बजरंग बली मंदिर के पास चबूतरा का निर्माण हेतु योजना पास किया गया था।

धनबाद:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद ने पंचायत सेवक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया। जानकारी के अनुसार पंचायत सेवक एक स्थानीय संवेदक से बकाया राशि की भुगतान के एवज़ में घूस की माँग कर रहे थे। संवेदक अजय कुमार ने मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद को लिखित आवेदन देकर सूचना दी। सूचना मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद ने मामले का सत्यापन कर एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने पंचायत सेवक को तीसरी प्रखंड स्थित पंचायत सचिवालय में 3500/- रुपए बतौर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। 
सूत्रों के मुताबिक़ 15वीं वित्त आयोग के तहत गिरीडीह ज़िले के तीसरी प्रखंड के भंडारी में बजरंग बली मंदिर के पास चबूतरा का निर्माण हेतु योजना पास किया गया था। इस योजना में कुल प्राक्कलित राशि 80,600/- रुपया स्वीकृत हुआ था। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में योजना संवेदक अजय कुमार को  40000/- रुपया कार्य समाप्ति के पहले मिल चुका था । उक्त योजना का कार्य समाप्ति उपरान्त दुसरी किस्त जिसमें टैक्स काटकर 39000/- शेष रह गया था जिसके लिए अजय कुमार सम्बंधित कार्यालय और अधिकारी के चक्कर लगा रहे थे। शेष राशि भुगतान के एवज में तिसरी प्रखण्ड के पंचायत सेवक महेश्वर राय ने 5000/- रूपये की मांग की थी ।संवेदक अजय कुमार ने 5000/- रूपये देने में असमर्थता जताई तो फिर 3500/- रुपए में पंचायत सेवक राज़ी हुए। और घूस की राशि के साथ रंगे हाथ पकड़े गए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments