राँची:
पत्रकार बैजनाथ महतो पर जानलेवा हमला लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पर हमला है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा । अगर रांची पुलिस 72 घंटे के अंदर हमलावर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो झारखंडी सूचना अधिकार मंच रांची बंद का आवाहन करेगी ,जिसकी जिम्मेवारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी ।
उपरोक्त बातें झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही । इन्होंने यह भी कहा की सीएम इस घटना की मॉनिटरिंग करें और ऐसी व्यवस्था विकसित करे की तुरंत अपराधी गिरफ्तार किए जाएँ।पत्रकार बैजनाथ महतो पर हमला की घटना के बीते हुए 24घंटा से अधिक हो चुके हैं और अपराधी गिरफ़्त से अभी तक बाहर है । जो चिंता और आक्रोश का विषय है । जिसकी झारखंडी सूचना अधिकार मंच कड़े शब्दो में निंदा करता है ।
श्री नायक ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मांग किया की वे बैजनाथ महतो के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अगर इनको बाहर भी समुचित इलाज कराना पड़े तो सरकार तत्काल इसकी व्यवस्था करे ताकि इनकी जान बचाया जा सके । इन्होंने रांची में बढ़ते अपराध पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा की अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी दिखाए ताकि अपराध को रोका जा सके ।
पुलिस गंभीरता दिखाते हुए इस घटना की जांच करे और तत्काल हमलावर अपराधियों को गिरफ्तार करे , अन्यथा 72 घंटे के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई तो रांची बंद का आवाहन किया जायेगा , जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी ।
देर रात मकान मालिक से फ़ोन पर बात हुई थी
बैजनाथ महतो मूल रूप से टाटीसिलवे के महिलौंग के रहनेवाले हैं। वर्तमान में कोकर के तिरिल बस्ती में एक किराये के मकान में रह रहे हैं। वह शनिवार की रात ड्यूटी पर थे। लेकिन काफी रात हो जाने पर भी जब वह घर नहीं लौटे, तो उनके मकान मालिक ने रात के एक बजे उन्हें फोन किया। फ़ोन पर बैजनाथ ने बताया था कि वह बरियातू में हैं और कुछ दोस्तों को मिलने के लिए बुलाया है। मिलने के बाद वे घर लौट जायेंगे। पुलिस को आशंका है कि घटना एक बजे रात से लेकर सुबह करीब तीन बजे के बीच में हुई है।
दो दिन पहले ही बैजनाथ ने थाने में की थी शिकायत
जानकारी के अनुसार, बैजनाथ महतो का दो दिन पूर्व ही तिरिल बस्ती में एक युवक से झगड़ा हुआ था। जिसने उन पर फरसा से हमले का प्रयास किया था। जिसके बाद पुलिस ने विवाद को शांत करा दिया था। तब उन्होंने घटना की शिकायत सदर थाने में भी की थी। बैजनाथ महतो द्वारा पूर्व में हुए झगड़ा की सूचना सदर थाना में देने के बावजूद भी सदर थाना प्रभारी ने उन अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया ।जो पुलिस की अकर्मण्यता दर्शाता है जो चिंता का विषय है ।
तेजधार हथियार से हमला किया गया
अस्पताल में भर्ती बैजनाथ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेहोशी की वजह से पुलिस के लिए भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके साथ घटना क्या हुई थी और उन पर किन लोगों ने हमला किया। उनके सिर में चार स्थानों पर गंभीर जख्म के निशान हैं। इसके साथ ही गले में कटे का निशान है और दांत भी टूटकर गले में फंसा हुआ था। हालाँकि दांत को चिकित्सकों ने इलाज के दौरान गले से बाहर निकाला दिया है। जख्म देखने से आशंका जतायी जा रही है कि उन पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है।
पुलिस जाँच में जुट गई है
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों के खिलाफ जानकारी एकत्र कर कार्रवाई की जा सके। पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया है। इस दौरान पुलिस ने पाया कि जहां पर बैजनाथ महतो बेहोशी के हालत में पड़ा था, उसके पास एक दुकान है। दुकान में खून बिखरा हुआ था, लेकिन साक्ष्य छुपाने के लिहाज़ से,दुकान खोलने से पहले लोगों ने वहां गोबर से लीपा पोती कर दी थी।
हत्या की नीयत से किया गया था जानलेवा हमला
सदर थाना क्षेत्र के तिरिल बस्ती में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने समाचार प्लस में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार (कैमरा पर्सन) बैजनाथ महतो पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला किया । पुलिस पीसीआर की गाड़ी ने मरणासन्न अवस्था में बैजनाथ महतो को सुबह 3:00 बजे के लगभग रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां कई घंटों तक उन्हें इलाज की सुविधा नहीं मिल सकी। जब अस्पताल प्रबंधन को उनके पत्रकार होने की जानकारी मिली, तो उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया।रिम्स के न्यूरो वार्ड के ICU में भर्ती पत्रकार बैजनाथ महतो की हालत अत्यंत गंभीर है। सदर थाना की पुलिस के अनुसार सिर और गर्दन में घातक हथियार से दर्जनों वार किए गए हैं । रिम्स अस्पताल के डॉक्टर चिकित्सा सुविधा में लगे हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रबंधन को बेहतर चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। फिलहाल रिम्स में डॉ सीबी सहाय की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। रांची प्रेस क्लब के साथ पत्रकारों ने रिम्स अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और नर्स से बैजनाथ महतो की बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने घटना की निंदा की
इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो जर्नलिस्ट पर शनिवार की रात हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे। ज़िला प्रशासन को हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
राज्यपाल रमेश बैस ने भी घटना की निंदा की है। सांसद संजय सेठ ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी मांग की है । वहीं मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने घटना की निंदा करते हुए बैजनाथ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।