वंकालोरेट फेलोशिप भी मिला कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनिरिंग के छात्र राज रोशन पांडेय ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एनपीटीईएल ऑनलाइन कोर्सेज की परीक्षा में अपना परचम लहराया है. परीक्षा में छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनपीटीईएल द्वारा इन्हें एनपीटीईएल स्टार्स की उपाधि से नवाज़ा गया है. मालूम हो की नेशनल प्रोग्राम फॉर टेक्नोलॉजी इन्हेंस्ड लर्निंग (एनपीटीईएल) ऑनलाइन कोर्सेज भारत सरकार के एमएचआरडी द्वारा वित्त पोषित है.और देश की प्रतिष्ठित आईआईटीज एवं आईआईएससी के संयुक्त उद्यम द्वारा संचालित किया जाता है. सीआईटी के एनपीटीईएल सेंटर प्रमुख प्रो. अरशद उस्मानी ने बताया की छात्र राज रोशन पांडेय ने एनपीटीईएल के जनवरी से अप्रैल ऑनलाइन सेशन में कोर्स किया था. जिसके बाद आयोजित परीक्षा में उनका प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा. इसके लिए छात्र को एनपीटीईएल स्टार्स की उपाधि से नावाजा गया है. वंही वंकालोरेट फेलोशिप भी प्रदान किया गया है. जिसके तहत वे देश की किसी भी आइआईटी एवं आईआईएससी संस्थान में एक साल तक अध्यन कर सकते हैं. छात्र को आईआईटी मद्रास व आईआईटी कानपुर से इंटर्नशिप करने का ऑफर भी मिला है. बता दें कि छात्र ने डेवलोपमेन्ट एंड एप्लीकेशन ऑफ़ स्पेशल कंक्रीट, और कंक्रीट टेक्नोलॉजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन व सिविल विभागध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने छात्र को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.