सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज एएनयू नेशनल सेंटर फॉर एपिडेमियोलोजी एंड पॉपुलेशन हेल्थ, ऑस्ट्रेलिया के साथ ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया से प्रो. सौटाईरिस वरडूलैकिस ने हिस्सा लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए एसबीयू के कुलपति प्रो. गोपाल पाठक ने वायु प्रदूषण से होनेवाली हानि पर विशेष रूप से जोर दिया। उन्होंने इस क्रम में धनबाद के झरिया का उदाहरण दिया, जहां इस तरह के मामलों के चलते दशकों से व्यापक क्षति का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में प्रो. सौटाईरिस ने विवि के साथ फैकल्टी एक्सचेंज के अलावा स्टूडेंट एक्सचेंज और आनेवाले समय में कॉलैबोरेशन पर अपनी राय रखी।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. आरोही आनंद ने दिया। विवि के प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इस बैठक के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है। बैठक में विवि के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित थे।