रांची:
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रथम कार्यकारिणी बैठक प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिलाध्यक्षगण उपस्थित थे। नव निर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की पहली बैठक आगे की कार्यों की विधि स्थापित करने के लिए हुई जिसमें मुख्य बातें इस प्रकार है –
नगर प्रखंड कमिटी का गठन, पंचायत वार्ड कमिटी का गठन, पंचायती राज्य चुनाव, युवा नीति निर्धारण कर एवं युवा आयोग का गठन, झारखंड के युवाओं में बेरोजगारी पर चर्चा हुई और इसमें कैसे कार्य किए जाएं इस पर सभी पदाधिकारियों से बात-विचार की गई।
झारखण्ड प्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पांच प्रमंडल में प्रभार क्षेत्र बांटा गया। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्षों को प्रभारी बनाया गया। पलामू प्रमंडल सह लोहरदगा जिला में सुश्री निशा भगत, कोल्हान प्रमंडल में कुलदीप कुमार रवि, संथाल प्रमंडल में कुमार रोशन, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में अभिनव सिद्धार्थ, उतरी छोटानागपुर में कृतिका त्रिपाठी को प्रभारी बनाया गया।
इन प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि जिला के सभी कार्यक्रम में समन्वय स्थापित करेंगे एवं जिला के समस्याओं को जिलाध्यक्ष, विधाानसभा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे और पहली प्राथमिकता के साथ संगठन को मजबूत करना इन सब की है।
झारखण्ड प्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि जोनल इंचार्ज, जिला इंचार्ज और सभी जिलाध्यक्षों को संगठन की मजबूती का प्लान बनाना है ।उन्होंने कहा कि संगठन से झारखण्ड के हर युवा को जोड़ने के लिए काम करना है, इसके लिए तय समय सीमा के अंदर नगर प्रखण्ड कमिटी के गठन के लिए युवा कांग्रेस काम करेगी ।
तय समय सीमा के अंदर पंचायत वार्ड कमिटी के गठन का प्लानिंग करना है और उसके लिए अभी सबको एक जुट होकर काम करने की रूपरेखा तैयार करनी है। आगामी पंचायती राज्य चुनाव में नामांकन कर रहे 40 साल के अंदर के हर युवा, जो किसी भी पार्टी के समर्थक हो उनको चिन्हित करना, झारखण्ड में युवाओं की आवाज-उनके हक की बात करने के लिए झारखण्ड सरकार से युवा आयोग के गठन की मांग के लिए रणनीति तैयार करना इस बैठक में प्रमुख मुद्दा रहा। झारखण्ड के युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी और युवा कांग्रेस ने इस बैठक में युवाओं की आवाज उठाने, उनके समस्याओं का समाधान के लिए रणनीति एवं कार्यप्रणाली बनाने पर विशेष ज़ोर दिया ।
उक्त बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनंव सिद्धार्ध, निशा भगत, कुलदीप कुमार रवि, कुमार रौशन, कृतिका त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव ऋषिकेश सिंह, भूपेश कुमार, फहद खान, अशुतोष कुमार, सत्यम सिंह, मो0 अफताब आलम, कार्तिक कुजूर, प्रिंस बट्, संजीव रंजन, राजीव रंजन कुमार, रमन कुमार सिंह बंट्ी, मेहुल प्रसाद, नितिश सिन्हा, मो0 नौवशद अंसारी, प्रमोद कुमार, मधू चैधरी, पिंयका बर्मन, सुष्मा कुमारी, शिवा नंन्द सिंह, अंशु तिवारी, जिलाध्यक्ष जमील अख्तर, विपिन्न टोप्पो, सुमित सिन्हा, आजाद अंसारी, आकाश सिंह, कमल कच्छप, मोदी लाल पासवान, प्रकाश कुमार यादव, हसन अली, अजित कुमार करमाली, रफीक अंसारी, कुमार गौरव, प्रतिम बनकिरा, नीरज सिंह, प्रवेज अली, अभिजीत कमल, अमित कुमार बौरा, तनवीर आलम, साशिद इम्मा, तशलीम आरिफ, संदीप कुमार, शशि कुमार आदि उपस्थित थे।