सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन एवं एलुमनाई एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज रांची के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत बरियातु रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोरोना काल के बाद “पर्यावरण संरक्षण का महत्व” विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता सह बच्चों को स्वस्थ एवं रोगमुक्त रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता अखिल भारतीय शान्ति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिन्दु भूषण दुबे जी उपस्थित थे। श्री दुबे ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों बच्चों का मूल अधिकार है। हमें अपने बच्चों को संस्कार के साथ साथ भारत की संस्कृति से भी अवगत कराने की आवश्यकता है। तभी हमारे बच्चे के साथ साथ देश भी विकसित होगा। इस अवसर पर स्कूल कि प्रचार्या रेणुका जयसवाल, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी राजीव रंजन , एलुमनाई अध्यक्ष व समाजसेवी गौरव अग्रवाल, संजय प्रामाणिक ने भी अपने अपने विचार रखे। सभी ग्रामीणों ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी लिया गया । इस अवसर पर सुतापा भट्टाचार्य , पवन कुमार वर्मा ,अंकित चौरसिया, आर के सिंह आदि कई पर्यावरण प्रेमी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। यह जानकारी अमन ने दी।