केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार 13/05/2025 को जारी हुआ, जिसमें संत माईकल्स स्कूल जाजपुर, रांची के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्साहवर्धक रहा। इस बार परीक्षा में कुल 295 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 62, 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 168 एवं 70 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 233 है। छात्रा स्नेहा ने गणित एवं विज्ञान में, गौरी प्रांजल ने विज्ञान में तथा गौरव कुमार चौरसिया ने आई॰टी॰ में 100 में से 100 अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपने माता-पिता एवं विद्यालय का मान बढ़ाया।
निम्न छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया ।
प्रथम स्थान – स्नेहा – 98%
द्वितीय स्थान – अक्षित कुमार – 97%
तृतीय स्थान – आस्था पराशर – 96.6%
चतुर्थ स्थान – गौरी प्रांजल – 96.4
पंचम स्थान – गौरव कुमार चौरसिया – 96.2%
छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों ,परिजनों एवं अपनी कड़ी मेहनत को दिया।
छात्रों द्वारा लगातार उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए का कहा कि “यह शानदार परिणाम हमारे छात्रों की मेहनत, उत्साह और अदम्य संकल्प का परिणाम है।”भविष्य में और भी बेहतर करने की प्रतिबद्धता को जताते हुए प्राचार्य ने छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
परीक्षा विभाग की ओर से शिक्षक कौशल कुमार साहू ने दसवीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा,कि आपकी मेहनत और लगन आपके अच्छे प्रदर्शन में दिखाई दिया । हमें विश्वास है कि आप भविष्य में भी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और देश के विकास में योगदान देंगे।
विद्यालय की छात्रा स्नेहा ने शिक्षक और स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि समय-समय पर सैंपल पेपर एवं क्वेश्चन बैंक जैसे शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराकर हमें निरंतर अभ्यास करने की दिशा में प्रेरित किया, जिसका फायदा हमें परीक्षा के दौरान मिला।
छात्र अक्षित कुमार ने बताया कि कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ही सफलता का मूल मंत्र है । अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपने विद्यालय के शिक्षकों, अपने माता-पिता और कड़ी मेहनत की दिया।