राँची : मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर, (ब्राम्बे) में शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर और योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन रांची के स्वामी सुखमयानंद द्वारा योग का महत्व एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी छात्रों को दी गई। साथ ही साथ उनके नेत्र जांच भी किए गए।
मौके पर आवश्यकता अनुसार जरुरतमंदों को चश्मा भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्वामी सुखमयानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए एक अच्छे सलाहकार का मार्गदर्शन अति आवश्यक है। स्वामी विवेकानंद की जीवनी इन सभी प्रश्नों का उत्तर देती है। स्वामी जी ने कहानी के माध्यम से बच्चों को सफल जीवन के लिए आवश्यक व बहुमूल्य बातों की जानकारियां दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा। इसके पश्चात् प्रधानाचार्या डॉ रोमी झा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए शिविर के सफल आयोजन में सबों के सहयोग की सराहना की गई।