झारखंड के घाटशिला अनुमंडल के अंतर्गत एक गांव के घर से पन्ना जैसा दिखने वाला कीमती पत्थर और करीब आठ लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि यह पत्थर अवैध खनन कर निकाला गया है। वहीं आरोपी व्यक्ति फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। घटना झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की है। जहां पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को गुड़ाबांधा ब्लॉक के गांव हाथीयापाटा के एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में घर से पन्ना जैसे दिखने वाला पत्थर और 7,84,900 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त किया गया पन्ना जैसे दिखने वाले पत्थर का वजन 510 ग्राम है। प्रखंड विकास अधिकारी स्मिता नागेशिया का कहना है कि बरामद चीजों को जांच के लिए राज्य की जियोलॉजिकल लेबोरेट्री, हजारीबाग भेजा गया है।
बता दें कि गुड़ाबांधा ब्लॉक अपने पन्ना रिजर्व के लिए जाना जाता है। यह पूर्व में माओवादियों का गढ़ रहा है और ऐसी खबरें थीं कि पहले यहां कीमती पत्थरों का अवैध रूप से खनन किया जाता था। पुलिस को ऐसी सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से पन्ने की खुदाई की जा रही है। गुड़ाबांदा की बीडीओ सह सीओ के नेतृत्व में गुड़ाबांदा थाना प्रभारी एवं थाना के पुलिस बल के साथ हातियापाटा गांव में रविवार को की गई छापेमारी में पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त किया गया पन्ना जैसे दिखने वाले पत्थर का वजन 510 ग्राम है, जिसमें 190 ग्राम के करीब मिट्टी लगी हुई है। पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसमें पन्ना की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड हैं। मौके पर आरोपी सनातन श्यामल उर्फ सिद्धेश्वर श्यामल के पिता- बेनीपदो श्यामल द्वारा पूछताछ में बरामद पत्थर एवं पैसे के संदर्भ में कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया। आरोपी के पिता ने बताया कि उनका बेटा अवैध पन्ना पत्थर की खुदायी एवं व्यापार करता है। फिलहाल वह फरार है, जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
जिला उपायुक्त विजया जाधव ने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में कीमती पत्थरों के अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया।