राँची:
सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में 73वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उमंग व उल्लास पूर्वक मनाया गया। सभा का शुभारंभ सरला बिरला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक, रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) विजय कुमार सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन व राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस शुभ अवसर को चिह्नित करने के लिए छात्रों ने वर्चुअल असेम्बली में भाग लेकर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। उन्होंने नृत्य, संगीत और भाषण सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर उन देशभक्तों को याद किया जिन्होंने भारत के संविधान को लागू करके बेहतर कल का मार्ग प्रशस्त किया। विद्यार्थी सहित शिक्षकगण ने भी श्रद्धा एवं गर्व से परिपूर्ण राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ गाया। साथ ही साथ भावी पीढ़ी में देशभक्ति की भावना का संचार करने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित की गई जहाँ छात्रों ने अपनी प्रतिभा दर्शाई।
विद्यालय के कार्मिक एवं प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ईमानदारी और सच्चाई से अपना काम करते रहना चाहिए ताकि हमारा देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने बच्चों से भारतीय होने पर गर्व करने तथा जिम्मेदारी के साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने अपने देश के सम्मान और अखंडता, विविधता और विशिष्टता बनाए रखने पर भी जोर दिया।