Tuesday, January 28, 2025
HomeJharkhand57 वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ आज गो-पूजन व गो...

57 वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का शुभारंभ आज गो-पूजन व गो सेवा के साथ

स्कूली बच्चों के बीच बांटे गए पठन-पाठन सामग्री दिया गया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश संप्रेषित किया गया।

रांची: श्री श्याम मंडल , रांची का 57 वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव वृहस्पतिवार को गौ पूजन एवं गौ सेवा के साथ अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में प्रारम्भ हुआ । प्रातः 8 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में भव्य आरती हुई।

जिसमें काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे , आरती के पश्चात श्री श्याम मंडल के लगभग 50 सदस्यों की टोली ने श्री श्याम प्रभु का जयकार करते हुए सुकुरहुटू गौ शाला के लिए प्रस्थान कर गौशाला में पूर्ण विधि विधान से गौ माता का पूजन वन्दन किया , तत्पश्चात गौशाला में स्थित सभी गौ माताओं को बड़े ही श्रद्धा भाव से गुड़, चोकर , रोटी , हरी सब्जी एवम दलिया खिलाया । इस अवसर पर गौमाता का पूर्ण प्रांगण श्री श्याम प्रभु एवं गौमाता के जयकारों से गूंज रहा था साथ ही गौ सेवा के पश्चात रोली चावल से गौमाता का तिलक कर 57 वें श्री श्याम महोत्सव की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया गया।
साथ ही गौशाला परिसर में श्री श्याम मण्डल , रांची के सदस्यों ने 50 फलदार वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम में अपराह्न तीन बजे श्री श्याम मंडल , रांची के सदस्यों ने गांधी चौक, ऊपर बाजार स्थित मारवाड़ी कन्या पाठशाला में पठन-पाठन का सामग्री का वितरण किया साथ ही शिक्षक दिवस पर पाठशाला के शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद पंसारी , ज्योति पोद्दार , अमित जलान , ज्ञान प्रकाश बागला , प्रियांश पोद्दार , प्रदीप अग्रवाल , महेश सारस्वत , बालकिशन परसरामपुरिया , अरुण धनुका , अंकित मोदी का सहयोग रहा।

श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा छह सितंबर को

शुक्रवार को अपराह्न 4 बजे अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर से श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः श्री श्याम मन्दिर पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments