रांची। झारखंड फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में महामहिम रमेश वैस से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष ने झारखंड के फोटो जर्नलिस्ट की समस्याओं को रखा साथ ही उन्होंने झारखंड फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के स्थाई कार्यालय के लिए स्थान की मांग रखी । साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष ने महामहिम के समक्ष इच्छा जाहिर की । की राजभवन परीसर मे राज भवन एवम झारखैड फाेटाे जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वाधान मेंफोटो प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए जिसमें झारखंड सहित देश के अन्य फोटोजर्नलिस्ट इसमें पार्टिसिपेट कर सकें। इन मांगों पर महामहिम ने कहा कि स्थाई कार्यालय के लिए वे सरकार से बात करेंगे वह फोटो प्रदर्शनी वह प्रतियोगिता के लिए महामहिम ने मौखिक सहमति प्रदान की व कहा कि जल्द ही इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव रतनलाल कोषाध्यक्ष संजय कपर दार संयोजक संजीव कुमार मिश्रा व सह संयोजक आसिफ शामिल थे।
झारखंड फोटोजर्नलिस्ट ने की राज्यपाल से मुलाकात
Sourceनवल किशोर सिंह