रांची: संत ज़ेवियर्स कॉलेज रांची के छात्र सैफ अली और सरफराज नवाज ने मिलकर न्यू स्टार्टअप के तहत राजधानी के मेन रोड स्थित गुप्ता भंडार के बगल “कैफे हैदराबाद” बिरियानी हाउस शुरू किया है।
” कैफे हैदराबाद ” के संचालकों ने बताया वे रांची के लोगों को बिरयानी का एक नया और लज़ीज़ टेस्ट देंगे । यहां चिकन, मटन बिरयानी का ज़ायका का लुत्फ उठा सकते हैं।
इसका उद्घाटन रहीमन खातून और मारूफ मीडियाकर्मी व समाजसेवी मो. इक़बाल सबा के हाथों किया गया।
इकबाल सबा ने बताया कि आज पढ़े लिखे नौजवान नौकरी के अलावा खुद का नया स्टार्ट अप शुरू करने में ज्यादा उत्साह दिखा रहे हैं। ऐसा ही संत जेवियर के छात्र और सरफराज नवाज ने “कैफे हैदराबाद ” की शुरुआत की है ।
” कैफे हैदराबाद” में बिरयानी के अलावा चाइनीज फर्स्ट फूड, रोस्ट, हल्का नूडल, चारमीनार, चिल्ली, चिकन पकोड़ा सहित अन्य लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे।
सैफ अली ने बताया कि हमारे यहां मसाला डारेक्ट हैदराबाद से आ रहा हैं। शेफ मो. मंसूर भाई, जो हैदराबाद में कई वर्षों तक काम किया हैं, उन्हें खास तौर से रांची बुलाया गया है। मौके पर साहिल सनवर, मंसूर, अबुल अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे। मौजूद लोगों ने छात्रों के नए स्टार्टप को सराहा और तरक्की की दुआएं की।
कैफे हैदराबाद रेस्टोरेंट का शुभारंभ, लजीज बिरयानी की विस्तृत रेंज होगी उपलब्ध
Sourceनवल किशोर सिंह