सरकारी जमीन घोटाले और सरकारी दस्तावेज (पंजी-2) से छेड़छाड़ के आरोप में इटखोरी के पूर्व सीओ विनोद प्रजापति, सीआइ नित्यानंद प्रसाद और हल्का कर्मचारी गोविंद लाल के खिलाफ चतरा जिले के इटखोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। चतरा DC अबू इमरान के आदेश पर सीओ रामविनय शर्मा ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी है। विनोद प्रजापति वर्तमान में रांची के नामकुम अंचल के सीओ हैं, नित्यानंद प्रसाद जामताड़ा जिले के कुंडहित सीओ हैं, जबकि गोविंद लाल पत्थलगड्डा में तैनात हैं। जानकारी के अनुसार 2016 में सीओ बिनोद कुमार प्रजापति, सीआइ नित्यानंद प्रसाद और हल्का कर्मचारी गोविंद लाल इटखोरी में तैनात थे। आरोप है कि थाना नंबर 41, खाता नंबर 147, प्लॉट नंबर 1063 व रकबा 1.26 एकड़ सरकारी जमीन को रैयती बताते हुए लिलो कुंवरी (पति परमेश्वर दयाल) के नाम पर दर्शाकर पंजी टू में अंकित कर दिया। आरोप है कि सरकारी जमीन का स्वरूप बदल कर उसे रैयती बता कर जमीन घोटाला किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच शुरू हुई। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाया गया। डीसी अबू इमरान ने 21 जून को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। इसके बाद सीओ रामविनय शर्मा ने इटखोरी थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी।