रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के उपलक्ष्य में संस्थान के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर/एमएसडी) आलोक कुमार द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वाश एवं जूट बैग का एक सेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर/एमएसडी) आलोक कुमार ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों के महत्व और उनकी भूमिका के बारे में बताया। साथ ही सभी से आग्रह किया कि स्वच्छ, हराभरा एवं रोगमुक्त वातावरण के लिए अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छता प्रदान करें एवं प्रकृति को हरा-भरा रखने में सहयोग करें। मौके पर उन्होंने शहीद भगत सिंह के भाषण को भी कर्मियों से साझा किया। उक्त जानकारी महाप्रबंधक (टीएस), जनसंपर्क संजय कुमार दुबे ने दी।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित, सीएमपीडीआई में मास्क एवं जूट बैग का वितरण
Sourceनवल किशोर सिंह