HomeJharkhandरामगढ़ पुलिस ने रंगदारी मामले राहुल दुबे गैंग के चार अपराधियों को...

रामगढ़ पुलिस ने रंगदारी मामले राहुल दुबे गैंग के चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

रामगढ़ पतरातु पुलिस ने गोलीबारी रंगदारी मामले में राहुल दुबे गैंग के चार सदस्यों को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अजय कुमार ने की, बता दें कि हथियार से लैस राहुल दुबे गैंग ने पतरातु रेलवे साइडिंग में रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था,साथ ही सिरका परियोजना के सीएचपी कोयला स्टॉक कांटा घर के समीप खड़े हाईवा ट्रक को अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगाने एवं फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम किया था,इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता एवं आर्म्स एक्ट दर्ज कर,मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एसपी श्री अजय कुमार के द्वारा उक्त दोनो काण्डों के उद्‌भेदन हेतु श्री गौरव गौरवानी, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया। इस बीच गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संगठित अपराध के राहुल दुबे गैंग के अपराधी सनी सिंह उर्फ सौरभ कुमार सिंह,ग्राम-रेलीगढ़ा, थाना गिद्दी, जिला-हजारीबाग को नईसराय जाने वाली रोड में अवस्थित. कांटा घर के आगे गिद्दी साधु कुटिया जंगल में किसी बड़ी घटना को कारित करने की योजना बना रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा श्री गौरव गौस्वामी, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल को उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

गठित टीम के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग टीम का गठन कर नईसराय जाने वाली रोड में अवस्थित CCL कांटा घर के आगे साधु कुटिया जंगल में छापामारी किया गया, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम सनी सिंह, पिता स्व० धन्नजय सिंह, ग्राम-रेलीगढ़ा, थाना-गिद्दी, जिला हजारीबाग, स्थायी निवास ग्राम रसलपुरा, थाना डोरीगंज, जिला-सारण (बिहार) बताया। पकड़ाये व्यक्ति से गहनता से पूछताछ करने पर सनी सिंह के द्वारा बताया गया कि हम राहुल दुबे गैंग के लिए काम करते हैं। तत्पश्चात् रामगढ़ थाना काण्ड और पतरातु थाना कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। सनी सिंह उर्फ सौरम कुमार सिंह के निशानदेही पर घटना में शामिल 2. अनुज कुमार, पिता-कोलेश्वर साव सा० टेरपा 3. सनोज कुमार, पिता केशर सिंह सा० टेरपा, अम्बाटोला 4. मिशन कुमार उर्फ सुरज, पिता कुलेश्वर राम सा० सॉकुल सभी थाना पतरातु, जिला-रामगढ़ को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति के निशादेही पर घटना में प्रयोग किया गया हथियार बाईक एवं मोबाईल बरामद किया गया है। षड्यंत्र पुर्वक संगठित अपराधिक गिरोह के लिए कार्य करने एवं गिरोह के कार्य को अंजाम देने, अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में उक्त 04 व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments