दुमका : 23 अगस्त को रांची में भाजपा का युवा आक्रोश रैली का आयोजन होना है. हेमंत सरकार के खिलाफ रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा पूरे राज्य में कई दिनों से मेहनत कर रही है. राज्य के कोने कोने से भाजपा कार्यकर्ताओं का रांची में जुटान होगा. रैली में भाग लेने गोड्डा से राँची जा रहें भाजपा विधायक अमित मंडल के काफिला में शामिल वाहनों को पुलिस ने दुमका के हँसडीहा में रोक दिया. हालांकि दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने विधायक और उनके काफिला में शामिल वाहनो को जाने दिया. इस दौरान भाजपा कार्यकाताओं ने नेशनल हाईवे 133 को हँसडीहा चौक पर जाम कर दिया. जाम के दौरान भाजपा विधायक अमित मंडल के साथ भाजपा के लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.