पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के कांदू मोहल्लान एरिया के गोरहु मंदिर के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार युवक का नाम नितेश शर्मा बताया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। इसकी जानकारी शहर थाना प्रभारी देवब्रत पोदार ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी रात 2:30 बजे छुप कर बैठे थे। तभी सूचना के आलोक में पुलिस वहा पहुंची तो पुलिस को देखते अपराधी भागने लगे। तभी पुलिस ने दौड़ाकर एक अपराधी को पकड़ा जिसका नाम नितेश शर्मा है। इसके पास से तलासी के क्रम में एक देशी पिस्तौल जिंदा कारतूस और एक चाकू मिली पुलिस ने बरामद किया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।